गया में विश्व  प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला (Pitru paksha Mela) का उद्घाटन गुरुवार को सायं चार बजे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) करेंगे। समारोह में कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, शिक्षामंत्री डॉ. कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। मेला की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। 17 दिनों तक चलने वाले पितृपक्ष मेला में इस साल आठ लाख तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है। उनके स्‍वागत के लिए मोक्ष नगरी गया (Gaya) तैयार है।

पितृपक्ष मेला की तैयारियां पूरी

गया के विश्‍व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। गया जिला प्रशासन ने मेला क्षेत्र में तीर्थयात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं की मुकममल व्‍यवस्‍था का दावा किया है। साथ ही मेला क्षेत्र को सजाया गया है। मेला के उद्घाटन को लेकर विष्णुपद मंदिर (Vishnupad Temple) के प्रांगण में भव्य पंडाल लगाया गया है।

विष्णुपद मंदिर में उद्घाटन आज

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी मेला का उद्घाटन गुरूवार को विष्णुपद मंदिर परिसर में करेंगे। उसके बाद विष्णुपद मंदिर परिसर में बने भव्य पंडाल में मंत्रों उच्चारण के साथ पितृपक्ष मेला का शुभारंभ हो जाएगा। इस बीच पितरों को मोक्ष की कामना को लेकर तीर्थयात्रियों का आगमन प्रारंभ हो गया है। देश-विदेश से पिंडदानी कर्मकांड के लिए आने लगे हैं। वे फल्गु (Falgu) के पवित्र जल से पिंडदान एवं तर्पण करेंगे। इसके साथ ही पिंडवेदियों पर कर्मकांड करेंगे।

Image Credit : Surya Prakash

आठ लाख तीर्थयात्रियों के आने की उम्‍मीद

पिंडदान एवं तर्पण के लिए फल्गु तट पर देवघाट, ब्राह्मणी घाट, पितामहेश्वर व सीताकुंड घाट का खास महत्व है। इन घाटाें पर श्रद्धालुओं कर सुविधा के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। इस साल पितृपक्ष मेला में अधिक तीर्थयात्रियों के आने का संभावना है। गत वर्ष सात लाख तीर्थयात्रर आए थे। इस साल आठ लाख तीर्थयात्रियों के आने की संभावना जताई गई है।

ठहरने की क्‍या है व्‍यवस्‍था, जानिए

गया आने वाले तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए प्रशासन ने 26 सरकारी स्कूलों में व्यवस्था की है। मेला क्षेत्र में दर्जनों धर्मशालाएं व होटल भी हैं। पंडा समाज द्वारा बनाए गए निजी भवनों में भी तीर्थयात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने निजी आवासों का भी रजिस्ट्रेशन किया है।

ऐसी रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

पितृपक्ष मेला के दौरान प्रशासन ने गया शहर के कई मार्गों की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है। मेला क्षेत्र को वन वे किया गया है। शहर में प्रात: तीन बजे से रात्रि 11 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मेला क्षेत्र में छोटे वाहनों के जाने को ही अनुमति दी गई है,। हां, इसके अलावा वे वाहन भी प्रवेश कर सकेंगे, जिन्‍हें सदर एसडीओ द्वारा निर्गत पास प्राप्‍त हो।

यहां कर सकते वाहनों की पार्किंग

यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए बड़े एवं छोटे वाहनों की पार्किंग के लिए सिकड़िया मोड़ बस स्टैंड, केन्दुई, पहड़तली, चंदौती बाजार, प्रेतशिला, आइटीआई कैंपस, पॉलीटेक्निक परिसर में व्यवस्था की गई है। छोटे वाहनों के लिए संक्रामक अस्पताल परिसर व पंचयतिया अखाड़ा में पार्किंग की व्‍यवस्‍था है।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.