जंक्शन के उत्तरी सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित स्टैंड में पार्किंग शुल्क दाेगुना कर दिया गया है। प्रति फेरा बाइक वालाें से जीएसटी के साथ 17.70 रुपए की वसूली हाेगी। वहीं 4 से 12 घंटे तक के लिए अब 23.60 रुपए की वसूले जाएंगे। बुधवार आधी रात बाद से साेनपुर मंडल ने मे. रश्मि इंटरप्राइजेज, माड़ीपुर नामक एजेंसी काे तीन साल के लिए स्टैंड का ठेका दिया है।
हर तीन माह के लिए एजेंसी से रेलवे करीब 25 लाख 22 हजार 222 रुपए के साथ 18 फीसदी जीएसटी व 2 प्रतिशत आयकर वसूलेगा। रेलवे के नए नियम के तहत उन यात्रियाें काे साइकिल, बाइक, ऑटो व अन्य वाहनाें की पार्किंग के लिए दाे गुना अधिक शुल्क देना हाेगा। हालंाकि इस नए टेंडर में फेरे के हिसाब से भी शुल्क निर्धारित किया गया है। फिर भी दैनिक यात्रियाें काे सबसे अधिक अार्थिक रूप से परेशानियाें का सामना करना पड़ेगा। सीनियर डीसीएम एके पांडेय ने बताया, पार्किंग के लिए सबसे अधिक बाेली लगाने वाली उक्त एजेंसी काे ठेका दिया गया है।
हर तीन माह के लिए एजेंसी से रेलवे करीब 25 लाख 22 हजार के साथ 18 फीसदी जीएसटी व 2 प्रतिशत आयकर वसूलेगा
जीएसटी के साथ पार्किंग शुल्क की रेटलिस्ट जारी, 3 साल के लिए स्टैंड का मिला है ठेका
तीन पहिया वाहन- प्रति फेरा- Rs.23.60
4 से 12 घंटा -Rs.35.40
12 से 24 घंटा- Rs.47.20
चार पहिया वाहन- प्रति फेरा- Rs.35.40
4 से 12 घंटा- Rs.53.10
12 से 24 घंटा- Rs.70.80
साइकिल- प्रति फेरा- Rs.11.80
4 से 12 घंटा- Rs.17.70
12 से 24 घंटा- Rs.23.60
माेटरसाइकिल-स्कूटर- प्रति फेरा- Rs.17.70
4 से 12 घंटा- Rs.23.60
12 से 24 घंटा- Rs.35.40 रुपए
Input : Dainik Bhaskar