श’राब के धंधेबाजों के लिए खौफ बने स्निफर डॉग लियो का पुलिस विभाग ने मान- सम्मान बढ़ाया है। दो सफल मिशन के बाद उसे व उसके हैंडलर सुरेंद्र प्रसाद को पुरस्कार में 2500-2500 रुपये देने की घोषणा की गई है। यह राशि अच्छी गाड़ी, बढिय़ा भोजन व अति विशिष्ट सुरक्षा पर खर्च किए जाएंगे। जैसे-जैसे काम आगे बढ़ेगा, उसे व उसके हैंडलर का मान, पद और सुरक्षा उसी अनुपात में बढ़ाया जाएगा। रविवार को इसकी घोषणा एसएसपी मनोज कुमार ने की।

पहली मिशन में कामयाब रहा लियो

छुपाई गई शराब को ढंूढऩे के लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षित लियो को शनिवार को पहली बार मिशन पर लगाया गया। हथौड़ी थाना के डकरामा उत्तरी टोला में उसके पहुंचने पर शराब के धंधेबाजों में ऐसी दहशत मची कि छुपाई गई शराब की बोतलें घरों से बाहर खेतों, झाडिय़ों व पोखर में फेंकने लगे।

देखते ही देखते गांव से शराब का जखीरा बरामद हो गया। रविवार को अहियापुर थाना क्षेत्र में शराब ढूढऩे में लगाया गया। यहां भी 35 कार्टन शराब बरामद किया गया। एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि ‘लियोÓ को बस संदिग्ध गांव में घूमा दीजिए। यह सूंघ कर छुपाई गई शराब तक पहुंच जाएगा।

यह होता है स्निफर डॉग

स्निफर डॉग पुलिस का ऐसा प्रशिक्षित कुत्ता होता है, जो सूंघकर अवैध समान जैसे मादक पदार्थ व विस्फोटकों का पता लगाता है। पहली बार इसे शराब को ढूढऩे के लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षण के बाद जिला पुलिस को चार ऐसे खोजी कुत्ते मिले हैं। इस दस्ते में लियो भी शामिल है।

Input : Dainik Jagran

billions-spice-food-courtpreastaurant-muzaffarpur-grand-mall

Digita Media, Social Media, Advertisement, Bihar, Muzaffarpur

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.