भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले से कमाल किया है। अश्विन ने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगा दिया है।

Image

तीसरे दिन भारत ने 106 के स्कोर पर ही अपने पहले छह विकेट गंवा दिए थे, लेकिन अश्विन ने तेजी के साथ रन बनाते हुए 134 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

अश्विन की बल्लेबाजी की बदौलत भारत की बढ़त 450 से अधिक की हो गई है।

टेस्ट क्रिकेट में यह तीसरा मौका है जब अश्विन ने पारी में पांच विकेट लेने के अलावा शतक भी लगाया है। अश्विन के अलावा कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी एक से अधिक बार ऐसा नहीं कर सका है।

https://twitter.com/MohitKo84691450/status/1361251112418828290

अश्विन ने 2011 और 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था। इस शतक के अलावा अश्विन ने अपने चारों शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाए हैं।

भारत में यह उनका तीसरा टेस्ट शतक है।

https://twitter.com/Sachinthedream3/status/1361251954563850242

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD