भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रांची में खेला गया। भारत ने न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 154 रनों के लक्ष्य को आसान तरीके से 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज पर कब्जा करते हुए 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े और टीम की जीत की नींव रख दी। राहुल ने 65 और रोहित ने 55 रनों की पारी खेली। इसके बाद वेंकटेश अय्यर को आज तीसरे नंबर पर भेजा गया और वे 12 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित और सूर्या के आउट होने के बाद आए ऋषभ पंत ने दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी।
इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार दूसरा टॉस जीतकर एक बार फिर गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम 6 विकेट पर सिर्फ 153 रन बना पाई थी।
#TeamIndia beat #NewZealand by 7 wickets & take 2-0 lead in the 3-match series! #INDvNZ pic.twitter.com/i3GVez0qfp
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) November 19, 2021
न्यूजीलैंड को डैरिल मिशेल और मार्टिन गप्टिल ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। पॉवरप्ले में कीवी टीम का स्कोर 60 पार था। इसके बाद भारतीय स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया। स्पिनर्स का साथ दिया आज डेब्यू कर रहे हर्षल पटेल ने, जिन्होंने अपने 4 ओवर में महज 25 रन देकर 2 विकेट झटके।
उन्होंने डैरिल मिशेल को आउट कर अपना पहला इंटरनेशनल विकेट लिया। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को भी एक-एक सफलता मिली।
गौरतलब है कि भारत ने पहला मुकाबला जयपुर में 5 विकेट से जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली थी। भारत ने आज का मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। भारत की ये स्वदेश में लगातार पांचवी टी20 सीरीज जीत है। वहीं 2016 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत ने 12 में से 11वीं होम टी20 सीरीज अपने नाम की है।