मेलबर्न। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में तीन मंदिरों में तोड़फोड़ पर गुरुवार को कड़ी नाराजगी जताई है। साथ ही इन घटनाओं को अंजाम देने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
मेलबर्न स्थित स्वामीनारायण मंदिर, इस्कॉन मंदिर और विक्टोरिया के कैरम डाउन्स में श्री शिव विष्णु मंदिर को असामाजिक तत्वों ने भारत विरोधी भित्तिचित्रों के साथ विरूपित किया था। कैनबरा में भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि तोड़फोड़ की इन घटनाओं को अंजाम दिया जाना चिंताजनक हैं। उच्चायोग ने कहा कि खालिस्तान समर्थक तत्व ऑस्ट्रेलिया में अपनी गतिविधियों को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्हें ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसजेएफ) जैसे प्रतिबंधित संगठनों के सदस्य मदद और बढ़ावा दे रहे हैं।
उच्चायोग ने ऑस्ट्रेलिया सरकार से अनुरोध किया है कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के सदस्यों और उनकी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
Source : Hindustan