कुआलालंपुर के बायुएमास ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर महिला अंडर-19 एशिया कप का पहला खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 117 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 76 रनों पर ढेर हो गई।
टीम इंडिया के लिए गोंगाडी त्रिशा ने 52 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। हालांकि, भारत की अन्य बल्लेबाज बड़ी पारियां नहीं खेल पाईं। बांग्लादेश के लिए फरजाना इस्मिन ने 4 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया।
118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम की 9 बल्लेबाज सिंगल डिजिट में ही आउट हो गईं। जुएरिया फिरदौस ने 22 और फहमीदा चोया ने 18 रन बनाकर कुछ संघर्ष किया, लेकिन टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश 76 रनों पर सिमट गई।
भारत के लिए आयुषी शुक्ला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन दमदार रहा। ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराने के बाद, बारिश के कारण नेपाल के खिलाफ मैच रद्द हुआ। सुपर-4 में भारत ने बांग्लादेश और श्रीलंका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह खिताबी जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि यह टूर्नामेंट का पहला संस्करण था। गोंगाडी त्रिशा और आयुषी शुक्ला की परफॉर्मेंस ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई।