Home SPORTS भारत ने पाकिस्तान को दिया 267 रन का लक्ष्य, हार्दिक-किशन की उम्दा... SPORTS भारत ने पाकिस्तान को दिया 267 रन का लक्ष्य, हार्दिक-किशन की उम्दा पारी By Muzaffarpur Now - September 2, 2023 309 0 FacebookWhatsAppTelegramTwitter इस समय खेले जा रहे एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 266 रन बनाए हैं। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 87 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा ईशान किशन ने भी उपयोगी 82 रन बनाए।