पंजाब के जालंधर जिले में सोमवार यानी 14 मार्च 2022 की शाम कुछ अज्ञात हमलावरों ने अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल अंबिया की गोली मारकर हत्या कर दी। पता चला है कि उनके सिर और सीने पर करीब 20 राउंड फायर किए गए। यह घटना उस समय हुई जब शाहकोट के मल्लियां कलां गांव में कबड्डी प्रतियोगिता चल रही थी।
उधर, जालंधर (ग्रामीण) के पुलिस उपाधीक्षक (नकोदर) लखविंदर सिंह ने भी अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नागर की हत्या की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को शक है कि कबड्डी खिलाड़ी को आठ से दस गोलियां मारी गईं। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि संदीप नांगल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे। वारदात के वक्त वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे। घटना के बाद भगदड़ मच गई। कमेंटेटर चीखने लगे कि अपनी-अपनी जान बचाओ। हमले में एक अन्य युवक के पैर में भी गोली लगी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मल्लियां कलां गांव में कबड्डी का बड़ा टूर्नामेंट चल रहा था। मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप नांगल अपनी कार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान 4-5 नकाबपोश बदमाशों ने घात लगाकर संदीप नांगल पर गोलियां दाग दीं।
सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया। घटनास्थल पर मौजूद लोग आनन-फानन में संदीप नांगल को अस्पताल ले गए, लेकिन ज्यादा खून बह जाने से उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस की टीमें अस्पताल भी पहुंच गईं। हालात न बिगड़ें इसलिए पुलिस के आला अधिकारियों ने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस घटना की कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। पुलिस यह भी जानने में जुटी हैं कि संदीप नांगल की किसी से लेनदेन या और किसी वजह से रंजिश तो नहीं चल रही थी। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजन से बातचीत कर हत्या से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल शुरू कर दी है।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की हत्या पर भाजपा नेता ने आप को घेरा
International Kabaddi player Sandeep Singh Nangal shot dead in #Jalandhar
It has started… the deterioration..
Mark my words.. AAP has no interest nor experience in running law & order.. especially in a border state..
I shudder to think what Punjab will become pic.twitter.com/x2VXxfPB8q
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) March 14, 2022
संदीप नांगल स्पोर्ट्स अकादमी चलाते थे। उनकी अकादमी की तूती पंजाब से लेकर कनाडा, अमेरिका तक बोलती थी। उनकी हत्या के मामले में भाजपा नेता शहजाद जय हिंद ने ट्वीट कर कहा, ‘माहौल बिगड़ना शुरू हो गया है। मेरे शब्दों को नोट कर लें… आप को कानून-व्यवस्था में कोई दिलचस्पी नहीं है और न ही अनुभव है… खासकर सीमावर्ती राज्य में…पंजाब क्या बन जाएगा, यह सोचकर मैं सिहर उठता हूं।’