साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे, एसईसीआर ने अप्रेंटिस पदों को भरने के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एसईसीआर की इस भर्ती के जरिए संस्थान में कुल 772 को भरा जाना है।
रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 जून 2023 को शुरू चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2023 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। रेलवे अप्रेंटिस भर्ती की योग्यता, चयन प्रक्रिया व अन्य प्रमुख शर्तें आगे देख सकते हैं।
रिक्तियों का ब्योरा
नागपुर डिविजन के लिए- 708 पद
मोतीबाग वर्कशॉप के लिए- 64 पद
आवेदन योग्यता
जो अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे न्यूनतम 10वीं पास हों या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी अंकों के साथ समकक्ष योग्यता रखते हों। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में अभ्यर्थियों के पास नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
आयु सीमा – रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 6 जून 2023 को की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
नोटिफिकेशन में दी गई आवेदन क्राइटेरिया के अनुसार, योग्य अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट आईटीआई सर्टिफिकेट के मार्क्स और 10वीं परीक्षा के मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एसईसीआर की वेबसाइट और यहां दिया जा रहा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।