हुंडई मोटर इंडिया ने ट्विटर (Twitter) पर #BoycotHyundai ट्रेंड करने के बाद विवाद को लेकर सफाई जारी की है। कंपनी ने कहा है कि वह भारतीय राष्ट्रवाद का सम्मान करती है। कंपनी ने भारत को दक्षिण कोरिया के बाद दूसरा घर भी बताया है। हालांकि कंपनी ने भारत विरोधी ट्विट पर हुए इस विवाद के बाद अपने बयान में कही भी पाकिस्तान के इस ट्विट का ना तो जिक्र किया और ना ही इसे लेकर खेद जताया है। अब इसे लेकर भारत में कंपनी की फिर आलोचना हो रही है। इसके अलावा ट्विटर पर #BoycottKia भी ट्रेंड कर रहा है।
Let @Hyundai_Global and @Kia_Worldwide sell their cars to beggars of Pakistan.
In India there are so many better options available other than #KiaMotors and @HyundaiIndia #HyundaiWithTerrorist #HyundaiIndia pic.twitter.com/qAoz49Nua4
— Rana 🇮🇳 (@RanaBharatiye) February 7, 2022
पाकिस्तान के इस ट्विट को लेकर हुआ विवाद
दरअसल हुंडई पाकिस्तान के नाम से बने एक ट्विटर हैंडल से 5 फरवरी को एक पोस्ट किया गया था। इस पोस्ट में कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के स्टैंड के पक्ष में लिखा गया। जिसके बाद वह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
हुंडई पाकिस्तान के ट्विटर हैंडल में लिखा था कि चलिए याद करें कश्मीरी भाइयों के बलिदान को और उनका समर्थन करें ताकि वह आजादी के लिए संघर्ष करते रहें। इस पोस्ट में इसके साथ #HyundaiPakistan और #KashmirSolidarityDay हैशटैग भी डाला गया था।
Kia को लेकर भी विवाद
ट्विटर पर #BoycottKia ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर यूजर्स किआ को लेकर Kia Motors Crossroads – Hyderabad का भी ट्विट शेयर कर रहे है, जिसमें लिखा है कि हम कश्मीर की आजादी के लिए एकजुट #KashmirDay #5Feb स्थान: किआ मोटर्स चौराहा, प्लॉट नंबर 11, ब्लॉक 1-ए, सादिक लिवना हाउसिंग स्कीम, बाय-पास रोड, हैदराबाद पाकिस्तान इस ट्वीट में #KiaPakistan #KiaCrossroads हैशटेग का भी इस्तेमाल किया गया है। भारत में यूजर्स अब हुंडई के बाद किओ मोटर्स से भी माफी की मांग कर रहे है। हालांकि भारत में किआ की तरफ से इस विवाद पर आधिकारिक तौर पर कोई सफाई अभी तक नही दी गई है।
Remember @HyundaiIndia is the parent company of @KiaInd & both supporting Pakistan!
Tata Bye Bye to Creta, Hyundai Cars & all Kia Cars: Indians let's chose Tata, Honda or Mahindra!#BoycottHyundai#BoycottKia pic.twitter.com/d93FEvDSSe
— Gaurav🇮🇳 (@IamGMishra) February 6, 2022
हुंडई ने जारी किया बयान पर, नहीं मांगी माफी
अपने बयान में कंपनी ने भारत विरोधी ट्विट पर सफाई तो दी पर कही भी Hyundai Pakistan नाम के ट्विटर अकाउंट का जिक्र तक नहीं किया जिसपर विवाद हुआ और ना ही इसे लेकर माफी मांगी है।
सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना
हुंडई के इस बयान के बाद भी भारत में लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। अभी भी ट्विटर पर #BoycotHyundai और #BoycotKia ट्रेंड कर रहा है।
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर हुंडई को इसके लिए माफी मांगने को कहा है। कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर कंपनी इसके लिए माफी नहीं मांगती तो कंपनी को बड़ी वित्तीय कीमत चुकानी होगी। साथ ही उसकी ब्रांड वैल्यू को बड़ा धक्का लगेगा।
This statement from @HyundaiIndia is further insulting
Hyundai cannot be allowed to run business in India after openly supporting terrorists
There should be an investigation against @Hyundai_Global for supporting and funding terror activities#BoycottHyundai https://t.co/1U8wzdWbpA
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 7, 2022
इसके अलावा भारतीय सेना के रिटायर्ड जनरल ऑफिसर केजेएस ढिल्लन भी इसे लेकर हुंडई की आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमने बहादुर सिपाहियों और निर्दोष निहत्थे नागरिकों का बलिदान दिया है। उनका बलिदान हम भारतीयों के लिए ज्यादा मूल्यवान है।
We have sacrificed Brave Soldiers and innocent unarmed Civilians … Their sacrifice is more precious to us Indians 🙏💐
Say NO to खटारा
Be Indian Buy Indian #BoycottHyundai
Jai Hind 🇮🇳
— KJS DHILLON🇮🇳 (@TinyDhillon) February 7, 2022
कंपनी का बयान
कंपनी ने इस विवाद को लेकर कहा कि हुंडई मोटर इंडिया पिछले 25 साल से अधिक समय से भारतीय बाजार के लिए प्रतिबद्ध है और हम राष्ट्रवाद का सम्मान करने के लिए मजबूती से खड़े हैं। एक अवांछित सोशल मीडिया पोस्ट में हुंडई मोटर इंडिया का जो लिंक दिखाया गया है, उससे हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची है।
Official Statement from Hyundai Motor India Ltd.#Hyundai #HyundaiIndia pic.twitter.com/dDsdFXbaOd
— Hyundai India (@HyundaiIndia) February 6, 2022
भारत को बताया दूसरा घर
भारत हुंडई ब्रांड का दूसरा घर है और असंवेदनशील संचार के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है और हम इस तरह के किसी भी विचार की कड़ी निंदा करते हैं। भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में हम देश के साथ-साथ इसके नागरिकों की बेहतरी के लिए अपने प्रयास जारी रखेंगे।
Buy Deshi (Indigenous) be Deshi.👍
If you think #TataMotors manufacturer better vehicles than Hyundai then please
Like & RT for #TATA.
Comment #BoycottHyundai for #Hyundai.#HyundaiWithTerrorist pic.twitter.com/p26iLE6wld— King Jong Un (@KingJongUnIND) February 7, 2022
Source : Hindustan