हुंडई मोटर इंडिया  ने ट्विटर (Twitter) पर #BoycotHyundai ट्रेंड करने के बाद विवाद को लेकर सफाई जारी की है। कंपनी ने कहा है कि वह भारतीय राष्ट्रवाद का सम्मान करती है। कंपनी ने भारत को दक्षिण कोरिया के बाद दूसरा घर भी बताया है। हालांकि कंपनी ने भारत विरोधी ट्विट पर हुए इस विवाद के बाद अपने बयान में कही भी पाकिस्तान के इस ट्विट का ना तो जिक्र किया और ना ही इसे लेकर खेद जताया है। अब इसे लेकर भारत में कंपनी की फिर आलोचना हो रही है। इसके अलावा ट्विटर पर #BoycottKia भी ट्रेंड कर रहा है।

nps-builders

पाकिस्तान के इस ट्विट को लेकर हुआ विवाद

दरअसल हुंडई पाकिस्तान के नाम से बने एक ट्विटर हैंडल से 5 फरवरी को एक पोस्ट किया गया था। इस पोस्ट में कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के स्टैंड के पक्ष में लिखा गया। जिसके बाद वह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

हुंडई पाकिस्तान के ट्विटर हैंडल में लिखा था कि चलिए याद करें कश्मीरी भाइयों के बलिदान को और उनका समर्थन करें ताकि वह आजादी के लिए संघर्ष करते रहें। इस पोस्ट में इसके साथ #HyundaiPakistan और #KashmirSolidarityDay हैशटैग भी डाला गया था।

chhotulal-royal-taste

Kia को लेकर भी विवाद

ट्विटर पर #BoycottKia  ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर यूजर्स किआ को लेकर Kia Motors Crossroads – Hyderabad का भी ट्विट शेयर कर रहे है, जिसमें लिखा है कि हम कश्मीर की आजादी के लिए एकजुट #KashmirDay #5Feb स्थान: किआ मोटर्स चौराहा, प्लॉट नंबर 11, ब्लॉक 1-ए, सादिक लिवना हाउसिंग स्कीम, बाय-पास रोड, हैदराबाद पाकिस्तान इस ट्वीट में #KiaPakistan #KiaCrossroads हैशटेग का भी इस्तेमाल किया गया है। भारत में यूजर्स अब हुंडई के बाद किओ मोटर्स से भी माफी की मांग कर रहे है। हालांकि भारत में किआ की तरफ से इस विवाद पर आधिकारिक तौर पर कोई सफाई अभी तक नही दी गई है।

हुंडई ने जारी किया बयान पर, नहीं मांगी माफी

अपने बयान में कंपनी ने भारत विरोधी ट्विट पर सफाई तो दी पर कही भी Hyundai Pakistan नाम के ट्विटर अकाउंट का जिक्र तक नहीं किया जिसपर विवाद हुआ और ना ही इसे लेकर माफी मांगी है।

सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

हुंडई के इस बयान के बाद भी भारत में लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। अभी भी ट्विटर पर #BoycotHyundai और #BoycotKia ट्रेंड कर रहा है।

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर हुंडई को इसके लिए माफी मांगने को कहा है। कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर कंपनी इसके लिए माफी नहीं मांगती तो कंपनी को बड़ी वित्तीय कीमत चुकानी होगी। साथ ही उसकी ब्रांड वैल्यू को बड़ा धक्का लगेगा।

इसके अलावा भारतीय सेना के रिटायर्ड जनरल ऑफिसर केजेएस ढिल्लन भी इसे लेकर हुंडई की आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमने बहादुर सिपाहियों और निर्दोष निहत्थे नागरिकों का बलिदान दिया है। उनका बलिदान हम भारतीयों के लिए ज्यादा मूल्यवान है।

कंपनी का बयान

कंपनी ने इस विवाद को लेकर कहा कि हुंडई मोटर इंडिया पिछले 25 साल से अधिक समय से भारतीय बाजार के लिए प्रतिबद्ध है और हम राष्ट्रवाद का सम्मान करने के लिए मजबूती से खड़े हैं। एक अवांछित सोशल मीडिया पोस्ट में हुंडई मोटर इंडिया का जो लिंक दिखाया गया है, उससे हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची है।

भारत को बताया दूसरा घर

भारत हुंडई ब्रांड का दूसरा घर है और असंवेदनशील संचार के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है और हम इस तरह के किसी भी विचार की कड़ी निंदा करते हैं। भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में हम देश के साथ-साथ इसके नागरिकों की बेहतरी के लिए अपने प्रयास जारी रखेंगे।

Source : Hindustan

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *