भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है. भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से हराकर एशियन गेम्स 2023 का गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारतीय टीम ने पहली बार एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 117 रन का लक्ष्य रखा था, श्रीलंका की टीम 97 रन ही बना सकी. तितास साधु ने चार ओवर में एक मेडन के साथ छह रन देकर तीन विकेट लिए. एशियाड में भारत का यह दूसरा गोल्ड मेडल है. इससे पहले सोमवार की सुबह निशानेबाजी में भारतीय तिकड़ी ने गोल्ड मेडल जीता था.

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का लिया फैसला

फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. शेफाली वर्मा (09 रन) जल्दी आउट हो गई, मगर इसके बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रॉड्रिग्स ने धीमी पिच पर 73 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. स्मृति मंधाना 46 रन की पारी खेलकर आउट हुई. ऋचा घोष ने नौ रन बनाए, वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर (02 रन) और पूजा वस्त्राकर (02 रन) ने निराश किया. जेमिमा रॉड्रिग्स ने 42 रन की पारी खेली, जिससे भारतीय टीम 100 रन का आंकड़ा पार सकी. भारतीय टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 116 रन बनाए.

98 रन ही बना सकी श्रीलंका की टीम

युवा गेंदबाज तितास साधु की धारदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 97 रन ही बना सकी. तितास साधु ने चार ओवर में एक मेडन के साथ छह रन देकर तीन विकेट लिए. राजेश्वरी गायकवाड़ को दो सफलता मिली.

श्रीलंका को सिल्वर, बांग्लादेश को कांस्य

महिला क्रिकेट का सिल्वर मेडल श्रीलंका के नाम रहा, वहीं बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD