बिहार में अगले एक हफ्ते तक बारिश की संभावना बेहद कम बताई जा रही है। हालांकि कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार जरूर है। इस बीच दिन और रात के तापमान में इजाफा हुआ है। और लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को उत्तरी बिहार के कई इलाकों में सामान्य बारिश हो सकती है।

clat-patna-muzaffarpur-bihar

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि मौसमी कारकों के प्रभाव से सोमवार को आंशिक बदरी के बीच जिले में हल्की बारिश होने का अनुमान है। जबकि इस दौरान 15 से 20 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवाओं के बहने का अनुमान है। जिसके चलते पूरे प्रदेश में नमी वाली पुरवा हवाओं का प्रभाव बना हुआ है। अभी मानसून मध्य भारत की ओर ज्यादा सक्रिय है। इस वजह से अगले एक हफ्ते तक राज्य में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। सितंबर महीने में बारिश की कमी का आंकड़ा 30 फीसदी तक पहुंच गया है।

19 सितंबर को सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, भागलपुर, बांका, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, पटना, गया, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय में वज्रपात के साथ मेघगर्जन हो सकता है। सोमवार को राज्य के ज्यादातर जिलों का अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री रहने की आशंका है।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD