दरभंगा एयरपोर्ट से सोमवार को इंडिगो की विमान सेवा शुरू हो गई। सेवा प्रदान करनेवाली इस एयरलाइंस ने इंट्री के साथ दरभंगा से हैदराबाद व कोलकाता के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की । हैदराबाद से यात्रियों को लेकर इंडिगो के पहले विमान ने दोपहर करीब 12.30 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड किया। यात्रियों को लेकर पुन: वहीं विमान 12.45 बजे हैदराबाद के लिए टेकऑफ करेगा। दरभंगा से हैदराबाद की दूरी दो घंटे 25 मिनट में पूरी की जाएगी।
इंडिगो एयरलाइंस का #मिथिला में स्वागत है💐
हमें खुशी है कि आज (5 जुलाई) से @IndiGo6E की सेवा भी प्रतिदिन कोलकाता और हैदराबाद से #दरभंगा_एयरपोर्ट के लिए शुरू हो रही है।
आज इसकी उद्घाटन उड़ान से कोलकाता से दरभंगा पहुंच रहा हूं।#DarbhangaAirport #Mithila #Darbhanga @NitishKumar pic.twitter.com/r45QYPi2Oe
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) July 5, 2021
वहीं, कोलकाता के सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दरभंगा के लिए इंडिगो की उड़ान दोपहर 13.10 बजे है। करीब एक घंटा 15 मिनट के बाद दोपहर के 14.25 बजे विमान दरभंगा एयरपोर्ट लैंड करेगी। इससे पूर्व इडिगो के विमान को दरभंगा एयरपोर्ट पर वॉटर सैल्यूट किया गया। इस दौरान कंपनी के कर्मियों ने पहले दिन यात्रा करनेवाले वाआइपी समेत सभी यात्रियों का स्वागत किया।
अब प्रतिदिन 10 फ्लाइट भरेंगे उड़ान
दरभंगा एयरपोर्ट पर इंडिगो की इंट्री के बाद अब यहां से प्रतिदिन दस विमान उड़ान भरेंगे। इससे पहले स्पाइस जेट के आठ विमान देश के विभिन्न शहरों के लिए यहां से उड़ान भर रहे हैं। इनमें दरभंगा से दिल्ली और मुंबई के लिए दो-दो जबकि, बेंगलुरु, अहमदाबाद और कोलकाता के लिए प्रतिदिन एक-एक विमान उड़ान भर रहे है। इंडिगो के आने के बाद अब कोलकाता जाने वाले यात्रियों के लिए भी प्रतिदिन दो विमान उड़ान भरेंगे।
तीन रूट पर आरसीएस, जबकि सात रूटों पर नॉन आरसीएस सेवा
उड़ान योजना के तहत स्पाइस जेट ने दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए उड़ान सेवा शुरू की थी। यात्रियों की अच्छी संख्या को देखते हुए इसे देश के अन्य महानगरों के लिए विस्तारित किया गया था। इस बीच लगतार दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण जहां देश के कई एयरपोर्टों पर यात्रियों की संख्या में काफी कमी देखने को मिली। दरभंगा एयरपोर्ट ने कोरोना काल में भी देश के कई एयरपोर्ट को पीछे छोड़ दिया।
यात्री किराये में कमी के आसार
दरभंगा एयरपोर्ट से पहले केवल स्पाइस जेट की विमान थी। लिहाजा, यात्री किराये में कमी को लेकर बार-बार मांग उठ रही थी। प्रतिस्पर्धा के दौर में अन्य विमानन कंपनी के आने के बाद यात्रियों में किराया कम होने की आस जगी है।
Source : Dainik Jagran