Home MUZAFFARPUR CBSE रिजल्ट में इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल ने कायम किया कीर्तिमान, 60 से...

CBSE रिजल्ट में इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल ने कायम किया कीर्तिमान, 60 से ज्यादा बच्चों ने पाए 90% से अधिक अंक

5188
0

MUZAFFARPUR : इंद्रप्रस्थ विद्यालय के प्रांगण में उस समय खुशी की लहर बच्चों एवं शिक्षकों के बीच देखा गया जब सी बी एस सी नई दिल्ली के द्वारा10 वी मे और 12 वी का रिजल्ट प्रकाशित हुआ उसके बाद बच्चो की भीड़ उमर परी जिसके साथ सभी अभिवावको को ने विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिया कि इंद्रप्रस्थ मे पढ़कर बच्चे बहुत अच्छा किया आगे उम्मीद है कि विद्यालय के एक-एक शिक्षक विद्यालय के बच्चों पर पूरा पूरा ध्यान रखेंगे। विद्यालय के प्रबंधन ने बताए कि 10 वी मे 45 बच्चों ने नब्बे प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। वही 12 में 23 बच्चों ने नब्बे प्रतिशत से सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं।

विद्यालय के निदेशक सुमन कुमार ने बताया कि जहां 12 वी मे तीनो संकाय में बच्चो का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है, 96 प्रतिशत सबसे ज्यादा दो बच्चो को आया है। जबकि 10 वी मे 97 प्रतिशत अंकों के साथ मोहित कुमार प्रथम स्थान पर रहे हैं। विद्यालय की पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सुप्रिया ने बताया कि इस बार बच्चों का परिणाम अच्छा रहा है। और उम्मीद है कि अगली बार दसवीं और 12वी में हम दुगना बिधार्थी 90 प्रतिशत में आने की संभावना है। जिसकी लिए इंद्रप्रस्थ परिवार अपनी पूरी इमानदारी से मेहनत कर रहा है ।जिसके लिए इंद्रप्रस्थ में पढ़ रहे बच्चों के लिए विद्यालय के शिक्षकों पूरी मेहनत से लगे भी है।

विद्यालय के ऑफिस कोऑर्डिनेटर अनुपम ने बताया कि विद्यालय में खेलकूद, एक्टिविटी एवं पढ़ाई के लिए विद्यालय के पास अनेकों संसाधन है।विद्यालय प्रबंधन हमेशा बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं अनुशासन में रखने का प्रयासरत रहता हैं जिसका परिणाम इस परीक्षा में दिख रहा है, और भविष्य में इस से भी अच्छे परिणाम इंद्रप्रस्थ के बच्चों को देने की कोशिश इंद्रप्रस्थ के शिक्षकों के द्वारा की जाएगी विद्यालय की वाइस प्रेसिडेंट अनन्या वर्मा ने विद्यालय के बच्चों के साथ साथ सभी अभिवावको को भी धन्यवाद एवं मुबारकबाद दिया। विद्यालय की चेयर पर्सन दिव्या ने बच्चों के अभिभावको को विद्यालय के ऊपर विश्वास रखने के लिए आभार प्रकट किया और विद्यालय के शिक्षकों से और मेहनत करके बच्चों का रिजल्ट इससे भी बेहतर करवाने के लिए आसवासन दिया।

Previous articleआईपीएल में जयसवाल के जलवा का देश दीवाना, भारतीय टीम में शामिल करने की उठने लगी मांग
Next articleइंद्रप्रस्थ स्कूल में मातृ दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
All endings are also beginnings...