फारबिसगंज: सिमराहा इंजीनियरिंग कॉलेज में खेल के दौरान घायल छात्र इश्तियाक अहमद की नेपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद छात्रों में भारी गुस्सा देखा गया। सोमवार को छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकालकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया और न्याय की मांग की।

छात्रों का आरोप है कि 14 अगस्त को कबड्डी खेलते समय इश्तियाक को गंभीर चोट लगी थी, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने 40 मिनट तक कोई मदद नहीं की। बाद में निजी वाहन से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें नेपाल रेफर किया गया, जहां एक महीने के इलाज के बाद उनकी मौत हो गई।

विरोध मार्च का नेतृत्व इंजीनियरिंग के छात्र ऋषिकेश कुमार ने किया। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और जांच कमेटी गठित कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। कॉलेज के प्राचार्य आत्माराम गुप्ता ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि छात्र को समय पर इलाज के लिए भेजा गया था, लेकिन जीवन और मृत्यु किसी के हाथ में नहीं होती।​

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD