Home MUZAFFARPUR निरीक्षण:ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण

निरीक्षण:ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण

989
0

मुजफ्फरपुर के डीडीसी सह प्रभारी जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी, वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार तथा धीरज कुमार एवं स्टेट नोडल ऑफिसर द्वारा सिकंदरपुर तथा कोषागार स्थित evm/vvpat वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। ज्ञातव्य है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में ज़िले के evm/vvpat वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया जाता है।

उक्त निरीक्षण के क्रम में प्रभारी जिलाधिकारी तथा एसएसपी महोदय ने evm/vvpat के रख- रखाव एवं वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। इस मौके पर उपस्थित ज़िला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार एवं EVM वेयरहाउस के नोडल पदाधिकारी विनीत कुमार, सहायक नोडल पदाधिकारी सह वरीय कोषागार पदाधिकारी सुशील कुमार , कार्यपालक अभियंता भवन भूलन प्रसाद, अग्निशमन अधिकारी त्रिलोकी नाथ को कई आवश्यक निर्देश दिए गए।

nps-builders

उक्त निरीक्षण के दौरान ज़िले के विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव यथा मनोज कुमार (बीजेपी), राहुल यादव( राजद), अब्दुल गफूर( सीपीआई), बृजनंदन (एनसीपी), अरविंद कुमार मुकुल (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) तथा देवेन्द्र श्रीवास्तव, दीपक, राजेश, कमल नयन, बैजनाथ एवं सभी मास्टर ट्रेनर्स तथा नाजिर जिला निर्वाचन कार्यालय संजय कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

Previous articleअकबर की घमंड को चूर चूर करने वाले महाराणा प्रताप की गौरव गाथा
Next articleशराबबंदी के बाद जीविका दीदी बदल रही जिंदगी, सफलता की कहानी सुनने विदेश से आई डोरिस किंग
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD