शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण और धोखाधड़ी से रुपए ठगने के आरोप में महिला थाने की पुलिस ने शिवहर जिले के एक दारोगा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दारोगा, राहुल कुमार, सीवान जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के जीवी नगर के निवासी हैं और पहले मुजफ्फरपुर जिले के राजेपुर थाना में थानेदार रह चुके हैं।

पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए राहुल को पटना से गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, राहुल और पीड़िता की मुलाकात उस समय हुई जब राजगीर से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिला दारोगा का पदस्थापन सरैया थाने में हुआ था, जबकि राहुल का बरूराज थाने में।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि राहुल ने फोन पर उसे यह कहकर शादी का प्रस्ताव दिया कि दोनों एक ही जाति और जिले से हैं, इसलिए वह उससे शादी करना चाहता है। जब महिला दारोगा ने इस प्रस्ताव का विरोध किया और बताया कि उसकी शादी कहीं और तय हो रही है, तो राहुल ने धमकी दी कि शादी उसी से होगी और उसने अन्य रिश्ते तुड़वा दिए।

इसके बाद, पीड़िता ने अंततः राहुल से शादी के लिए सहमति दे दी। दोनों परिवारों के बीच शादी की चर्चा भी हुई और 4 मार्च 2024 को तिलक समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें 10 लाख रुपये नकद और कीमती उपहार दिए गए। इसके बाद, राहुल ने शारीरिक संबंध बनाए, जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई। जब वह गर्भवती हुई तो राहुल ने उसे धोखे से मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में गर्भपात करा दिया। विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट भी की गई।

महिला दारोगा ने इस मामले में 16 जून को हाजीपुर महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की मांग की थी। आवेदन के आधार पर महिला थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD