मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना में गुरुवार को एक हादसे में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) रितू रंजन अपनी ही पिस्टल से चली गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए मीनापुर पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, गोली उनके घुटने के नीचे लगी है। घायल दारोगा रितू रंजन मूल रूप से मोतिहारी के निवासी हैं।
वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के मुताबिक, दारोगा रितू रंजन अपनी पिस्टल की सफाई कर रहे थे, जब यह हादसा हुआ। बताया गया है कि पिस्टल के बैरल में गोली फंसी हुई थी और सफाई के दौरान मिस हैंडलिंग होने के कारण फायरिंग हो गई।
चिकित्सकों ने दारोगा की स्थिति को स्थिर बताया है और कहा है कि वह खतरे से बाहर हैं। इस घटना के बाद पुलिस द्वारा एक सनहा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, किसी भी हथियार की सफाई के दौरान उसे अच्छी तरह से चेक किया जाता है ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। दारोगा रितू रंजन अपनी पिस्टल को कॉक कर रहे थे, जब गोली बैरल में फंस गई और इसी दौरान फायर हो गया।
Input : Hindustan