बिहार के समस्तीपुर जिले में एक दरोगा का महिला के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना पटोरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां दरोगा मोहम्मद बिलाल खान पर एक महिला को केस में राहत देने के नाम पर जबरदस्ती करने का आरोप लगा है।
आरोप है कि महिला, जो पटोरी थाना क्षेत्र के एक केस में आरोपी है, से दरोगा ने केस को मैनेज करने के लिए एक निजी स्थान पर मिलने को कहा। मुलाकात के दौरान महिला ने छुपकर अपने मोबाइल से दरोगा की आपत्तिजनक हरकतों का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में दरोगा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह केस में महिला को बचाएगा।
वीडियो सामने आने के बाद समस्तीपुर एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया। दरोगा मोहम्मद बिलाल खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
महिला, जिसने यह वीडियो रिकॉर्ड किया है, दो साल पुराने एक मामले में आरोपी है। वह इसी सिलसिले में दरोगा से मिलने गई थी। हालांकि, महिला ने दरोगा की मंशा भांपते हुए पूरी घटना का वीडियो बनाकर सबूत इकट्ठा कर लिया।