सोमवार को पुलिस महकमें में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। जिसमें ब्रह्मपुरा, कथैया, पारू व सिवाईपट्टी समेत कई थानों के थानेदार बदल गए हैं। जबकि 19 पुलिस अधिकारियाें की विभिन्न थानों में तैनाती हुई है। इसमें कई सर्किल इंस्पेक्टर भी शामिल हैं।
तत्कालीन एसएसपी जयंतकांत के समय पदस्थापित चार थानेदारों काे नई जगह नहीं मिल पाई है। इन सभी को पुलिस लाइन बुला लिया गया है। इसके अलावा 84 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक को जिला के विभिन्न थानों में तैनात किया गया है। वहीं बदले गए अधिकारियों और प्रशिक्षु दरोगा को नए स्थानों पर जल्द योगदान करने का निर्देश निर्गत किया गया है।
जानिए किन्हें कहां भेजा गया
रूपक कुमार– औराई थाना,औराई थानेदार
हेमंत कुमार– मनियारी थाना, मनियारी थानेदार
चांदनी कु–सांवरियां मुशहरी थाना, बरियारपुर ओपी अध्यक्ष
पुरूषाेतम यादव– साहेबगंज थाना, पारू थानेदार
रामनाथ प्रसाद– माेतीपुर थाना, कथैया थानेदार
पंकज यादव– मिठनपुरा थाना, पियर थानेदार
कुमार संताेष रजक–मनियारी थानेदार, पुलिस लाइन
रामनाथ प्रसाद– पारू थानेदार,पुलिस लाइन
राजपत कुमार–कथैया थानेदार, पुलिस लाइन
रवि कुमार गुप्ता–पियर थानेदार, पुलिस लाइन
नवीन कुमार– कटरा सर्किल इंस्पेक्टर, ब्रह्मपुरा थानेदार
नीरू कुमारी– प्रभारी मादक पदार्थ बेला थानेदार
विरेंद्र कुमार सिंह- अंचल निरीक्षक पारू, कटरा सर्किल इंस्पेक्टर
अनिल कुमार गुप्ता- ब्रह्मपुरा थानेदार, अंचल निरीक्षक पारू
देवब्रत कुमार- सदर थाना सिकंदरपुर,ओपी अध्यक्ष
मनमाेहन कुमार- काजी मोहम्मदपुर थाना, सिवाईपट्टी थानेदार
निरीक्षक कुमार अभिषेक- नगर थाना त. शाखा कटरा थानेदार
माेनू कुमार– गायघाट गायघाट थानेदार
राजू कुमार– पाल कांटी थाना,सकरा थानेदार