पूर्व मध्य रेल का सोनपुर मंडल रेल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क और सक्रिय बना हुआ है। इसी क्रम में बिना टिकट व अनियमित यात्रा पर रोक लगाने के लिए 01 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक एक विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान मंडल के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों और गुजरने वाली ट्रेनों में गहन टिकट जांच की गई। अभियान में कुल 30,000 बिना टिकट एवं अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे जुर्माने के रूप में करीब 2 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया। सभी प्रमुख ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग दस्तों की तैनाती कर यात्रियों की बारीकी से जांच की गई।

रेल प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसे टिकट चेकिंग अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे। यात्रियों से अपील की गई है कि बिना टिकट यात्रा न करें, यह कानूनी रूप से दंडनीय अपराध है। हमेशा टिकट लेकर ही उपयुक्त श्रेणी में यात्रा करें।

वहीं, 15 अप्रैल 2025 को दलसिंहसराय स्टेशन पर विशेष मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान के तहत सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष जांच अभियान चलाया गया, जिसमें 53 बिना टिकट यात्री पकड़े गए, जिनसे ₹16,740 का जुर्माना वसूला गया।

रेल प्रशासन के इस प्रयास से यह संदेश साफ है कि बिना टिकट यात्रा पर अब सख्ती से रोक लगेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD