बिहार बोर्ड परीक्षा समिति के निर्देश पर 9 नवंबर से इंटर का पंजीयन शुरू हो गया हैं, जो आगामी 30 नवंबर तक किया जाएगा। विद्यार्थी अपना पंजीयन ऑनलाइन कर सकेंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीयन अनिवार्य हैं।जिन बच्चों का इंटर में पंजीयन नहीं होगा, वेमुख्य परीक्षा में भी शामिल नहीं हो पाएंगे। पंजीयन के उपरांत सभी परीक्षार्थियों को बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा।इस संबंध में बोर्ड की ओर से आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल की मदद से भी जानकारी दी गई है।
बिहार बोर्ड ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 (सत्र 2022-24) के लिए राज्य के शिक्षण संस्थानों में 11वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से तिथि की घोषणा कर दी गई है।’
इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में लिखा है, ‘ उक्त विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन दिनांक 30.11.2022 तक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com के माध्यम से किया जाएगा।’.