दरभंगा में सरस्वती पूजा के विसर्जन के बाद हुए बवाल के बाद शनिवार को बिहार सरकार के गृह विभाग ने जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी। देर शाम उपभोक्ताओं के मोबाइल पर आए मैसेज से इसकी जानकारी हुई। जिले में 19 फरवरी के अपराह्न 2 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।

सोशल नेटवर्किंग साइटों के माध्यम से आमलोगों के बीच अफवाह नहीं फैले इसको लेकर प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने इंटरनेट सेवा बंद करने की अधिसूचना जारी की है। बीते दो दिनों में दरभंगा के अलग-अलग इलाकों में उपद्रव की घटनाएं हुई हैं।

गुरुवार को दरभंगा शहर से सटे भालपट्टी ओपी क्षेत्र के मुरिया गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल हुआ था। वहीं, शुक्रवार को बहेड़ा थाना क्षेत्र के बहेड़ा में पथराव की घटना हुई। हनुमाननगर क्षेत्र में शुक्रवार को उपद्रव हुआ। प्रभावित इलाकों में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कैंप कर रही है।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD