बेतिया जिले के नौतन प्रखंड का हरदीपट्टी गांव शनिवार की सुबह ब’म वि’स्फोट से द’हल उठा। वि’स्फोट इतनी ज’बरदस्त थी कि एक किलोमीटर तक का इलाका थ’र्रा उ’ठा और पूरे गांव में अं’धेरा छा गया। ब’म बनाने के दौ’रान हुए इस ज’बर्दस्त वि’स्फोट में कई घरों की छ’त उ’ड़ गई। कई लोग घा’यल हो गए और एक व्यक्ति की मौ’त हो गई है। तो वहीं एक दर्जन ब’करियों की मौ’त हो गई है। पूरा इलाका त’हस-न’हस हो चुका है।

घटना शनिवार की सुबह की है। सभी घायलों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ पंकज कुमार रावत के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई चल रही है।

 

मृतक की पहचान चौकट मियां के तीस वर्षीय पुत्र नुरैन मियां के रूप में की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि बम विस्फोट में एक युवक की मौत हुई है।  आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.