नई दिल्ली – टाटा आईपीएल 2025 के स्थगित मुकाबलों को फिर से शुरू करने का निर्णय बीसीसीआई ने ले लिया है। 17 मई से शुरू होकर 3 जून 2025 को फाइनल तक कुल 17 मैच खेले जाएंगे। इन मुकाबलों को 6 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें दो डबल हेडर रविवार को होंगे। यह फैसला भारत-पाक तनाव के चलते आईपीएल के टलने के बाद, सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से विचार-विमर्श के बाद लिया गया है।

बीसीसीआई ने सभी संबंधित पक्षों से सहमति लेकर यह तय किया है कि अब लीग के बाकी मैच आयोजित किए जाएंगे। प्लेऑफ़ के चार अहम मुकाबलों की तारीखें भी तय हो गई हैं:

• क्वालिफायर 1: 29 मई 2025
• एलीमिनेटर: 30 मई 2025
• क्वालिफायर 2: 1 जून 2025
• फाइनल मुकाबला: 3 जून 2025

इन चारों मैचों के स्थानों की घोषणा बीसीसीआई जल्द करेगा, लेकिन संभावना है कि इन्हें प्रमुख महानगरों या सुरक्षित स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।

भारतीय सेना को सम्मान

बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा कि वह भारतीय सेना और सुरक्षाबलों को सलाम करता है, जिनके समर्पण के कारण आईपीएल की सुरक्षित वापसी संभव हो सकी। बोर्ड ने राष्ट्रहित को प्राथमिकता देने का संकल्प दोहराया और विश्वास जताया कि फैंस को एक बार फिर क्रिकेट का भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD