आईपीएल सीजन-12 का आगाज शनिवार को चेन्नई में होगा। उद्घाटन मैच का सीधा प्रसारण जिला स्कूल स्पोर्ट्स ग्राउंड में बने फैन पार्क में दिखाया जाएगा। शनिवार रात आठ बजे से हजारों दर्शक बड़ी स्क्रीन पर चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चेलेंजर बंगलुरु के बीच होने वाले मैच में चौके-छक्के का लुफ्त उठाएंगे। बीसीसीआई से जुड़ी इवेंट कंपनी की टीम के सदस्य शुक्रवार रात तक फ्री एंट्री वाले फैन पार्क के निर्माण में जुटे रहे।
पूरे इंडिया में चार जगहों पर फैन पार्क:
बीसीसीआई के प्रतिनिधि सुमित मल्लापुरकर व प्रशांत महाडिक ने शुक्रवार शाम फैन पार्क में पत्रकारों को बताया कि देर रात तक सभी तैयारी पूरी हो जाएंगी। पार्क के पूरे फ्लोर में हरे रंग की कारपेट बिछी है। पार्क के अंदर गेमिंग जोन बच्चों के बीच आकर्षक का केन्द्र रहेगा। वहीं, खाने-पीने के कई स्टाल भी लगाए जाएंगे। बताया कि पूरे इंडिया में चार जगहों पर फैन पार्क बनाया गया है। मुजफ्फरपुर में तीसरी बार फैन पार्क में दर्शक उद्घाटन मैच देखकर रोमांचित होंगे। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर व सनराइज हैदराबाद तथा मुम्बई इंडियंस दिल्ली कैप्टल के बीच मैचों का भी प्रसारण होगा।
दर्जनों वालंटियर रहेंगे तैनात :
वरीय अम्पायर अब्दुल हफीज व वरीय क्रिकेटर पंकज कुमार ने बताया कि दर्शकों को स्टेडियम जैसा माहौल मिलेगा। जिला स्कूल स्पोर्ट्स ग्राउंड के दक्षिणी छोर पर 30 फुट की विशाल स्क्रीन बनाई गई है। फैन पार्क में प्रवेश जिला स्कूल के मुख्य द्वार से होगा। शहर में प्रचार वाहन घुम रही है। सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा डीएनए की ओर से दर्जनों वालेंटियर तैनात रहेंगे।
Input : Hindustan