जिला स्कूल मैदान में शनिवार और रविवार को दो दिन फैन पार्क का आयोजन होगा। इसमें बड़े एलईडी स्क्रीन पर आईपीएल-23 के चार मैचों का रोमांच फैन देख सकेंगे। इसकी शुरुआत शनिवार दोपहर 3.30 बजे होगी। इसकी जानकारी बीसीसीआई के सहायक मैनेजर सत्यपाल निकाडे ने शुक्रवार को केदारनाथ रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों को दी।
निकाडे ने बताया कि फैन पार्क को तैयार करने का काम अंतिम चरण में है। वीआईपी लॉज, हरे रंग की मैट, फ्लड लाइट के अलावा दर्शकों के लिए फैमिली जोन, किड्स जोन, फेस पेंटिंग, फूड एंड वेबरेज और सिनेमा एक्सपीरियंस जोन भी बनाए गए हैं। बताया कि पार्क में करीब 10 हजार दर्शन मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। वहीं, चुनिंदा दर्शकों को आईपीएल फाइनल मैच का टिकट दिया जाएगा।
1.30 बजे से मैदान में मिलेगा प्रवेश बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ऑपरेशन स्पोर्ट्स के जनरल मैनेजर वरीय क्रिकेटर सुनील कुमार सिंह और मीडिया मैनेजर संतोष कुमार झा ने बताया कि पहला मैच 3.30 बजे से होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) व गुजरात टाइटंस और दूसरा मैच 7.30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। वहीं, 30 अप्रैल को पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स व पंजाब किंग्स और दूसरा मैच मुंबई इंडियंस व राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। बीसीए के दोनों प्रतिनिधियों ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद 1.30 बजे दर्शकों को मैदान में प्रवेश दिया जाएगा।
सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि आईपीएल मैचों के लाइव प्रसारण के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे। दर्शकों के लिए फ्री एंट्री रहेगी। प्रवेश के लिए उन्हें प्रसारण शुरू होने से पहले तक फैन पार्क के बाहर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सुरक्षा के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है। इसमें मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा।
पूर्व में हो चुकी है मारपीट
कोविड-19 से पूर्व इसी ग्राउंड में दो साल लागातार बड़े डिजीटल स्कीन पर मैचों का लाइव प्रसारण हुआ था। इस दौरान दर्शकों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी। आयोजकों को पुलिस से मदद लेनी पड़ी थी। इसके ध्यान में रखते हुए इवेंट टीम ने इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
Source : Hindustan