बिहार सरकार ने पूर्व कार्यवाहक डीजीपी आलोक राज को बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज का पुलिसिंग में 35 वर्षों का व्यापक अनुभव रहा है। उन्होंने बिहार, झारखंड और बंगाल में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं।
आलोक राज बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी के रूप में भी कार्यरत हैं और उन्हें बीएसएससी के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। डीजीपी के रूप में उनका 105 दिनों का कार्यकाल भी बेहद प्रभावशाली रहा। बिहार सरकार ने इस नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है।