पिछले कुछ महीनों का रिकॉर्ड देखें तो अपने शहर मुजफ्फरपुर में अ’पराधिक ग’तिविधियां अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जिलावासियों में अ’पराधियों का खौ’फ पैदा होता जा रहा है, ठीक इसके विपरीत अ’पराधी प्रतिदिन हत्या, लूट और डकैती जैसी गंभीर घ’टनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में कानून व्य’वस्था को बहाल करने के लिए जिले के कानून व्यवस्था की कमान 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी जयंत कांत को सौपी गई हैं। जयंत कांत जल्द हीं वर्तमान एसएसपी मनोज सिंह की जगह कार्यभार संभालेंगे।
लोग द्वारा अपराधियों का ईलाज करनेवाले डॉक्टर कहें जाते हैं
रोहतास में ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग फतुहा में बतौर एसपी हुई फिर नवगछिया। महज 32 वर्ष की आयु में इनके कार्यशैली से प्रभावित होकर इन्हें पटना के सिटी एसपी की कमान सौंपी गई जहां एक बार फिर इन्होंने अपनी अद्भुत कार्यशैली का परिचय दिया। वर्तमान में आईपीएस जयंत कांत बेतिया के एसपी के रूप में है। बता दें की जमुई बेहद नक्सली प्रभावित ईलाका हैं जहां नक्सली गतिविधियां सर्वाधिक होती हैं। ऐसे में जयंत कांत अपनी साहस और प्रबल बुद्धि से नक्सलियों के छक्के छुड़ा चुके हैं। नक्सलियों में जयंत कांत का खौफ़ कुछ ऐसा है कि लोग इन्हें ‘नक्सलियों के होश उड़ाने वाले डॉक्टर’ के नाम से संबोधित करते हैं।
तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी जयंत कांत कई बार हो चुके हैं सम्मानित
आईपीएस जयंत कांत कई बार उनके तेज तर्रार कार्यशैली की वजह से सम्मानित किए जा चुके हैं। इन्हें वर्ष 2016 में गणतंत्र दिवस के मौके पर गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है जो इनके अदम्य साहस का परिचायक हैं। पटना सिटी एसपी के कार्यकाल में उतकृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए डीजीपी ने इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। वर्ष 2012 में छठ पूजा के दौरान भगदड़ की स्थिति को अच्छी तरह संभालने पर भी उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट की गई। नक्सल प्रभावित क्षेत्र जमुई में विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सीआरपीएफ के डीजी द्वारा भी उन्हें दो बार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है।
समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेतीं हैं आईपीएस जयंत कांत की भार्या
आईपीएस जयंत कांत की पत्नी स्मृति पासवान अक्सर लोगों की मदद करने को लेकर चर्चा में रहतीं हैं। जरुरतमंद की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहतीं हैं। एक बार तो लोगों की फरियाद को लेकर यें अपने हीं पति के दफ्तर पहूंच गई थी।
नए कप्तान की कप्तानी में मुजफ्फरपुर में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल हो तथा अमन चैन के साथ जनता जीवन व्यतीत करें ऐसी ही अपेक्षा करतें हैं। जिलावासियों के लिए प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था बहाल रखने में मुजफ्फरपुर नाउ हमेशा मदद को तत्पर हैं। हमारे नए एसएसपी जयंत कांत को मुजफ्फरपुर नाउ की तरफ से ढ़ेरों शुभकामनाएं। जय हिंद।