कल सोशल मीडिया के माध्यम से एक ख़बर हर जगहों पर घूमता रहा कि आई.पी.एस विनय तिवारी को सी.बी.आई जांच का हिस्सा बनाया जायेगा लेक़िन विनय तिवारी ने खुद ट्वीट कर इन अटकलों पर अब विराम लगा दिया है और इस खबर को भ्रामक ठहराया है.
कुछ खबरें कल से प्रसारित हो रहीं हैं।
वो पूर्णतः गलत, भ्रामक और अफवाह हैं।
कृपया उन पर ध्यान ना दें।
— Vinay Om Tiwari (IPS) (@vinayomtiwari) August 10, 2020
दरअसल कल मीना दास नारायण समेत दर्जनों यूट्यूब चैनल ने इस खबर को प्रथमिकता से लिखा और चलाया जिस बाबत कई पोर्टल ने उसका अनुसरण कर लिया, मीणा दास नारायण का ट्विटर एकाउंट वेरिफाइड होने के कारण भी लोगो ने इस खबर को सूत्रों के आधार पर लिखना शुरू कर दिया जो अंततः गलत साबित हुआ-
This will be very heartbreaking if you are not part of the CBI team to get #JusticeforSushantSinghRajput …We were (more) hopeful of absolute detailed & fair investigation with you being a part of CBI team. If it is still possible, I hope you will be assigned. 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
— Nisha Malani (@nisha__malani) August 10, 2020
https://twitter.com/rajivrai67168/status/1292684947312926720
https://twitter.com/AnglePurvi/status/1292682268691976192
https://twitter.com/shruti15204237/status/1292680593595961345
https://twitter.com/PalkarVidya/status/1292695518313758720
https://twitter.com/MAthmasingam/status/1292690181670072320
आप होते तो बहुत अच्छा होता । अगर किसी भी तरीके से आप सामिल हो सकते हो तो हो जाइए।इस जांच में आप की वहुत जरुरत थी।Plz Sir 🙏
कोई तो उपाय निकाल लो आप 🙏— Justice for Sushant🇮🇳(Warrior4SSR) (@Priya__Sush) August 10, 2020
Its really heartbreaking sir….CBI team में एक member है जो खान gang के dost की wife है.. इसलिए हमको डर था.. But आपके team में शामिल होने की खबर सुन कर हम खुश थे..😕😕😕😕 pls 🙏 आ जाइए sir जी..🙏
— Noshma verma (@NoshmaV) August 10, 2020
This is Heartbreaking 💔 it was hoped yesterday that now the investigation will be fair but…. 😔 if it is possible, If there is any such rule,, plzzzz join the CBI team sir 🙏🙏
— Justice 4 SSR (@SeemaR001) August 10, 2020
मुजफ्फरपुर नॉउ ने भी उन्ही ट्वीट के आधार पर कल खबर लिखा था लेकिन हमने इसका सत्यापन करने से मना कर दिया था और पाठकों को बता दिया था कि यह खबर केवल कुछ लोगो के ट्वीट के आधार पर है और नोट डालकर चीज़े सपष्ट कर दी थी.