कल सोशल मीडिया के माध्यम से एक ख़बर हर जगहों पर घूमता रहा कि आई.पी.एस विनय तिवारी को सी.बी.आई जांच का हिस्सा बनाया जायेगा लेक़िन विनय तिवारी ने खुद ट्वीट कर इन अटकलों पर अब विराम लगा दिया है और इस खबर को भ्रामक ठहराया है.

दरअसल कल मीना दास नारायण समेत दर्जनों यूट्यूब चैनल ने इस खबर को प्रथमिकता से लिखा और चलाया जिस बाबत कई पोर्टल ने उसका अनुसरण कर लिया, मीणा दास नारायण का ट्विटर एकाउंट वेरिफाइड होने के कारण भी लोगो ने इस खबर को सूत्रों के आधार पर लिखना शुरू कर दिया जो अंततः गलत साबित हुआ-

https://twitter.com/rajivrai67168/status/1292684947312926720

https://twitter.com/AnglePurvi/status/1292682268691976192

https://twitter.com/shruti15204237/status/1292680593595961345

https://twitter.com/PalkarVidya/status/1292695518313758720

https://twitter.com/MAthmasingam/status/1292690181670072320

मुजफ्फरपुर नॉउ ने भी उन्ही ट्वीट के आधार पर कल खबर लिखा था लेकिन हमने इसका सत्यापन करने से मना कर दिया था और पाठकों को बता दिया था कि यह खबर केवल कुछ लोगो के ट्वीट के आधार पर है और नोट डालकर चीज़े सपष्ट कर दी थी.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD