BIHAR
IPS विनय तिवारी शामिल हो सकते है, सुशांत केस की CBI जांच टीम में…

अगर विनय तिवारी को सी.बी.आई जांच में लिया गया तो, मुंबई पुलिस पर अब बिहार हँसेगा, कल तक मुंबई पुलिस बिहारियों पर हँस रही थी. मुंबई पुलिस के हाथ से केस निकलने के साथ- साथ उनके मुंह पर एक और जबरदस्त तमाचा लग सकता है. दरअसल जिस विनय तिवारी को मुंबई पुलिस ने क्वारेंटिंन कर दिया था अब उसी विनय तिवारी को केंद्र ने सी.बी.आई में भेज सकती है और अब विनय तिवारी सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस की गुत्थी अब सी.बी.आई पदाधिकारी के तौर पर सुलझा सकते है.
ऐसा हुआ तो, कल तक बिहार पुलिस का मज़ाक बनाने वाली मुंबई पुलिस का अब ख़ुद मज़ाक बनकर रह जाएगा. शायद ही इतनी किरकिरी मुंबई पुलिस की इससे पहले हुई हो, विनय तिवारी के सी.बी.आई जांच का हिस्सा बनने की कयास लगते ही अब देश मे खुशी की लहर दौड़ गयी है.
प्रसिद्ध पत्रकार मीना दास नारायण समेत कई पत्रकारों ने इसकी सूचना ट्वीट के माध्यम से दी, विनय तिवारी को जांच की कमान मिलने के संभावना से ही लोगो को इंसाफ की उम्मीद बढ़ गयी है. मुंबई जांच के लिये पटना एस. पी के तौर पर विनय तिवारी को पहुँचते ही मुंबई पुलिस ने उनकी बेइज्जती की थी जब यहीं अधिकारी मुंबई पुलिस से सवाल जवाब करेगा और केस की हकीकत को जग ज़ाहिर करेगा.
#vinayTiwari will join #CBI in probe
— Meena Das Narayan (@MeenaDasNarayan) August 9, 2020
विनय तिवारी के सी.बी.आई में जाने की अटकलों से ही खुशी की लहर है सुशांत के फैन भी अब खुश नजर आ रहे है और जिन बिहारियों ने सुशांत राजपूत के लिये जान लगा दिया अब शायद उनका मेहनत बेकार न जाये… फिलहाल इस खबर की सरकारी पुष्टि नहीं हुई है.
Master Stroke by Amit Shah..!😳
Vinay Tiwari sent to CBI on deputation. Yes, that Bihar SP who was by force quarantined by Thackrey's BMC.:)) RT— RVAIDYA2000 (@rvaidya2000) August 9, 2020
Breaking News From Source
IPS Vinay Tiwari who was quarantine some days ago has been transferred to CBI on deputation .#SSRKilledOn14June#RealHeroArnab#RepublicForSushant
— Shivam 💕 #JusticeForSushant (@Intrepid_SK) August 9, 2020
Completely Satisfied!
IPS Vinay Tiwari will join CBI Probe who was Quarantined by Mumbai Police.
Really Feeling Proud of You Sir
Dil se Thank You.#SSRKilledOn14June#RealHeroArnab pic.twitter.com/dhVn8bCzNo— Ria jha 🦋 (@RiaJhaa) August 9, 2020
HMO has decided to depute (quarantined by BMC) Vinay Tiwari (IPS) to CBI.
— Lt Cdr Shashi Singh (R) (@shashisingh0707) August 9, 2020
~~KARMA~~
Vinay Tiwari, An IPS Officer, Who was Quarantined by Mumbai Police,, is now Gonna Join CBI #RepublicForSushant #RealHeroArnab
— 💛 ANJALI 💛 (@anjali_warrior1) August 9, 2020
#RealHeroArnab
IPS Vinay Tiwari, who was quarantined by (BMC) while he had gone to Mumbai to probe the sensational death case of Sushant Singh Rajput, is likely to be deputed to the Central Bureau of Investigation (CBI).Meanwhile Maharashtra govt**** pic.twitter.com/Nsa8N4jDMj
— imonlyakash (@imonlyakash) August 9, 2020
नोट : इस ख़बर को कई पत्रकारों के ट्वीट और यूट्यूब पर चल रहे वीडियो के आधार पर लिखा गया है- मुजफ्फरपुर नॉउ इस खबर का पूर्णतः सत्यापन नही करता है, जबतक औपचारिक घोषणा नही हो-
BIHAR
बिहार में कोरोना की रफ्तार बढ़ने का खतरा, स्टेशन पर जांच से बचने को यूं भाग रहे हैं महाराष्ट्र से आने वाले लोग

बिहार सरकार ने विभिन्न राज्यों से बिहार लौटने वाले यात्रियों के लिए स्टेशन पर कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य किया हुआ है। ऐसे में बक्सर जिले में दर्जनों की संख्या में लोग, कुछ छोटे बच्चे के साथ जल्दीबाजी में रेलवे स्टेशन से भागकर निकलते हुए दिखाई देते हैं। इसकी वजह है स्टेशन पर होने वाला कोरोना टेस्ट। हालांकि ये सभी निकलते हुए कैमरे में कैद हो गए हैं।
एक व्यक्ति के चेहरे पर उस समय घबराहट साफ दिखाई दे रही थी जब वो स्टेशन से बाहर निकल रहा था। इस दौरान उसे एक स्वास्थ्यकर्मी ने रोकते हुए बाहर जाने से पहले कोविड-19 टेस्ट करने को कहा। एक अधिकारी ने कहा, ‘यह रोजाना की घटना गई है।’
बक्सर के एक स्थानीय निगम पार्षद जय तिवारी ने कहा, ‘जब हमने उन्हें जाने से रोका, तो वे बहस करने लगे। घटना के समय स्टेशन पर कोई पुलिसकर्मी नहीं थे। बाद में, एक पुलिसकर्मी आईं और उन्होंने कहा कि वह अकेले होने की वजह से असहाय हैं।’
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में घोषणा की थी कि बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर परीक्षण की व्यवस्था की गई है ताकि देश के विभिन्न हिस्सों से घर लौट रहे लोगों की स्क्रीनिंग की जा सके। कोरोना वायरस से प्रभावित मुंबई, पुणे और दिल्ली से ट्रेनों के जरिए रोजाना बड़ी संख्या में प्रवासी पहुंच रहे हैं। ये सभी बेरोजगारी और लॉकडाउन के डर से वापस घर लौट रहे हैं। देश में कोविड-19 मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है। इससे मुंबई, पुणे और दिल्ली जैसे शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
Input: Live Hindustan
BIHAR
नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ महापर्व आरंभ, खरना आज

जिले में शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व चैती छठ का आरंभ हो गया। व्रतियों ने सुबह में ही स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लिया और इसके बाद चावल-दाल व कद्दू की सब्जी ग्रहण कर इस महापर्व की शुरूआत की। शनिवार यानि 17 अप्रैल को खरना होगा। इस दिन व्रती सुबह से शाम तक निर्जला उपवास रखेंगी। जबकि, संध्या में मिट्टी के चूल्हे पर गुड़ से बनी खीर तैयार कर भगवान को भोग लगाया जाएगा।
चांद का दर्शन कर व्रती पानी ग्रहण कर फिर से निर्जला व्रत शुरू कर देतीं हैं जो चौथे दिन उगते सूर्यदेव के दर्शन को अर्घ्य अर्पित करने के बाद समाप्त होता है। बता दें कि इसबार कोरोना के कारण व्रतियों को सार्वजनिक स्थलों पर चैत्र छठ नहीं करने को कहा गया है। इस कारण व्रतियां अपने घरों में और छत पर इस पर्व को करेंगी।
छठ को लेकर बाजार में चढ़े फल सब्जियों के भाव :
चैती छठ के पहले दिन नहाय खाय में कद्दू की सब्जी का विशेष महत्व है। शुक्रवार की सुबह में बाजार में लोगों ने कद्दू की खरीदारी की। सामान्य दिनों में 20 से 30 रुपये में मिलने वाला कद्दू 50 से 70 रुपये तक बिका। कटही पुल सब्जी मंडी, घिरनी पोखर समेत अन्य बड़े आढ़त में भी इसकी कीमत में उछाल देखा गया। वहीं फलों की कीमत में भी 10 से 30 रुपये तक का इजाफा दर्ज किया गया है। बाजार में 120 से 250 रुपये प्रतिकिलो तक सेब की बिक्री हुई। केला 40 से 60 रुपये प्रति दर्जन और अन्य फलों की कीमत भी बढ़ी है।
BIHAR
बिहार में कोरोना की भयावह स्थिति को लेकर उपजे हालात को लेकर राज्यपाल आज करेंगे सर्वदलीय बैठक

बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर शनिवार को राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक होगी। सुबह 11 बजे से होने वाली इस बैठक में राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री द्वय तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव समेत सभी दलों के प्रतिनिधि आनलाइन जुड़ेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजभवन सचिवालय से बैठक का संचालन होगा।
गौरतलब हो कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर राज्य सरकार के सुझाव पर यह बैठक राज्यपाल फागू चौहान ने बुलायी है। इसको लेकर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी राज्यपाल से पिछले दिनों मिले थे और सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया था। राज्यपाल सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक राजभवन से राज्यपाल के साथ ही उनके सचिव राबर्ट एल चोंग्थू इस बैठक में जुड़ेंगे।
यहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और प्रधान स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री एक, अणे मार्ग से जुड़ेंगे। बैठक में कोविद-19 संक्रमण को लेकर विभिन्न दलों की ओर से मौजूदा स्थिति पर राज्य सरकार को सुझाव देने की तैयारी है। जिन दलों की बैठक में सहभागिता होगी उनमें जदयू, भाजपा, राजद, कांग्रेस, माकपा, भाकपा, भाकपा माले, हम, वीआईपी, एआईएमआईएम, लोजपा और बसपा शामिल हैं।
Input: Live Hindustan
-
BIHAR4 weeks ago
अलर्ट! बिहार में वैक्सीन लेने के बावजूद आंगनबाड़ी सेविका कोरोना पीड़ित, पटना एम्स में तोड़ा दम
-
VIRAL4 weeks ago
पबजी खेलते हुआ था प्यार, हिमाचल से वाराणसी पहुंची महिला, युवक निकला कक्षा 2 का छात्र
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर में नौ जगहों पर बनेगा माइक्रो कंटेनमेंट जोन, इसमें कहीं आपका इलाका तो नहीं
-
HEALTH7 days ago
ये 5 लक्षण मुंह पर दिखें तो तुरंत करवा लें जांच, हो सकता है कोरोना
-
INDIA3 weeks ago
ये 4 बैंक जल्द ही सरकारी से प्राइवेट हो सकते हैं! करोड़ों ग्राहकों पर क्या होगा असर?
-
BIHAR4 weeks ago
दरभंगा एयरपोर्ट पर जादूगर का साया, एक विमान फिर गायब
-
INDIA4 weeks ago
होली पर अपने घर जाने वाले यात्रियों को बड़ा झटका, रेलवे ने कैंसिल कर दी कई ट्रेनें
-
TRENDING3 weeks ago
मिट्टी का तेल सिर पर छिड़ककर बाल सीधे करने के प्रयास में लड़के की मौत