बिहार सरकार ने आज बुधवार 10 अप्रैल को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईपीएस) के दो अधिकारियों का निलंबन वापस ले लिया है. आज जिन दो अधिकारियों के निलंबन वापस लिया गया है, उनमें रत्नमनी संजीव और विवेक कुमार शामिल हैं. इससे पहले सोमवार को भी सारण के तत्कालीन डीआईजी आलोक कुमार का निलंबन वापस लिया गया था.
बिहार सरकार के गृह विभाग ने इससे संबंधित संकल्प जारी कर दिया है. सभी का निलंबन वापस लेने की वजह चुनाव कार्य में अधिकारियों की कमी बताई गई है. गृह विभाग द्वारा जारी संकल्प के अनुसार रत्नमणि संजीव और विवेक कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई जारी है. रत्नमनी संजीव के निलंबन की अवधि 13 सितंबर 2019 तक है, जबकि विवेक कुमार का निलंबन 11 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. विवेक कुमार के निलंबन को 1 साल पूरे होने वाले हैं.
विभाग का यह संकल्प बीते 5 अप्रैल को की गई निलंबन समीक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर किया गया है. विभाग ने दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबन मुक्त करते हुए पुलिस मुख्यालय में योगदान के लिए निर्देशित किया है.
Input : Live Cities