IRCTC से टिकट बुक कराते वक्त कभी आपने नहीं सोचा होगा कि उसके साथ कमाई भी की जा सकती है. लेकिन, ऐसा मुमकिन है. रेलवे आपको ये मौका देता है. रेलवे के साथ जुड़कर अपना बिजनेस शुरू किया जा सकता है. आपको रेलवे की टिकट बेचने होंगे. टिकट बेचकर अच्‍छी खासी कमाई की जा सकती है

IRCTC रेल ट्रैवल सर्विस एजेंट

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) रेल ट्रैवल सर्विस एजेंट (आरटीएसए) की नियुक्ति करता है. ये एजेंट्स अपने शहर में ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग कर सकते हैं, जिसके बदले उन्‍हें आकर्षक कमीशन दिया जाता है. इसके लिए आवेदन करने का तरीका बेहद आसान है. बस कुछ स्टेप्स फोलो करने होंगे.

कौन होता है आरटीएसए एजेंट?

हर शहर में IRCTC के कुछ अधिकृत एजेंट नियु‍क्‍त किए जाते हैं. ये एजेंट्स अपने शहर से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉगिन करके ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अलग से आईडी दी जाती है. टिकट बुकिंग के बदले में उन्‍हें कमीशन दिया जाता है.

कितना आता है खर्च?

रेल ट्रैवल सर्विस एजेंट बनने के लिए आपको पहली बार में केवल 20 हजार रुपए जमा कराने होंगे. इसमें 10 रुपए बतौर सिक्योरिटी जमा किए जाएंगे, जो रिफंडेबल होंगे. 20 हजार रुपए का IRCTC के नाम पर डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा. एजेंट रिन्यूअल के तौर पर हर साल 5000 रुपए देने होंगे.

कहां से मिलेगा सर्टिफिकेट?

रेल ट्रैवल सर्विस एजेंट बनने के लिए क्‍लास पर्सनल डिजिटल सर्टिफिकेट लेना होगा. यह सर्टिफिकेट किसी भी इंडियन सर्टिफाइंग अथॉरिटी से मिल जाएगा.

>कितना मिलेगा कमीशन?

IRCTC ने एजेंट्स का कमीशन रेट तय किया हुआ है. रेल ट्रैवल सर्विस एजेंसी के तौर पर कमीशन लिया जा सकता है. टिकट बुकिंग के दौरान आप स्लिपर क्‍लास की टिकट पर अधिकतम 30 रुपए और एसी टिकट पर अधिकम 60 रुपए प्रति टिकट कस्‍टमर्स से वसूल सकते हैं. जो कि टिकट की कीमत से एक्स्ट्रा चार्ज होगा. इसमें सर्विस टैक्‍स अलग होगा.

>एजेंट बनने के लिए कैसे करें अप्‍लाई?

रेलवे का अधिकृत एजेंट बनने के लिए आपको 100 रुपए के स्‍टाम्‍प पेपर पर एग्रीमेंट बनवाना होगा. IRCTC के नाम पर 20 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट तैयार कराना होगा. आईआरसीटीसी का रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म भर उसकी कॉपी लगानी होगी. क्‍लास थर्ड पसर्नल डिजिटल सर्टिफिकेट भी लेना होगा. संबंधित जोनल रेलवे से भी लैटर लेना होगा. पैन कार्ड, पिछले सालों की इनकम टैक्‍स रिटर्न और एड्रेस प्रूफ देना होगा.रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.