अगर आप वैष्णो देवी यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए वीक डे (सोमवार से शुक्रवार) पर एक शानदार टूर पैकेज लाया है। 3 रात व 4 दिन के इस टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी। इसके तहत नई दिल्ली स्टेशन से ट्रेन रात 20:40 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन में आपके लिए एसी 3 टायर में टिकट बुक कराई जाएंगी। सुबह 5.45 मिनट पर ट्रेन जम्मू पहुंचेगी। ‘मातारानी राजधानी पैकेज’ नाम के इस पैकेज के दौरान आपको वैष्णो देवी के दर्शन के साथ ही जम्मू और कटरा के प्राकृतिक सौंदर्य को करीब से देखने का भी मौका मिलेगा।

टूर पैकेज से जुड़ी खास बातें…

पैकेज में क्या-क्या रहेगा शामिल?

पैकेज में रेल के टिकिट के अलावा रहना और खाना शामिल है। पैकेज के तहत कंद कंडोली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर और बागे बहु गार्डन भी ले जाया जाएगा। इसके अलावा आपको जम्मू और कटरा भी घूमने का मौका मिलेगा।

कितना देना होगा किराया?

अगर आप सिंगल इस टूर पर जाते हैं तो आपको 7900 रुपए, डबल शेयरिंग में 6280 रुपए में प्रति व्यक्ति और अगर तीन लोग एक साथ जाते हैं तो 6105 रुपए प्रति व्यक्ति देना होंगे।
अगर आपके साथ 5 से 11 साल की उम्र का कोई बच्चा भी जाता है और आप उसके लिए अलग से बेड लेते हैं तो आपको 5205 रुपए और अगर अलग बेड नहीं लेते हैं तो आपको 4555 रुपए देने होंगे।

कैसे करें बुकिंग?

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD