इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने मेघालय का 5 रातों और 6 दिनों का टूर पैकेज पेश किया है। इसमें बेंगलुरू से गुवाहाटी फ्लाइट से ले जाया जाएगा। वहीं मावसिनराम से मावलिंगबना की सफर मोटरसाइकिल से करने का मौका मिलेगा। आईआरसीटीसी इसके लिए प्रति व्यक्ति 35,165 रुपए ले रहा है। टूर बेंगलुरू से शुरू होकर यहीं पर खत्म होगा।
जानिए इससे जुड़ी पूरी डिटेल
इस पैकेज को एडवेंचरस मेघालय एक्स बेंगलुरू नाम दिया गया है। इसमें मेघालय के तीन पर्यटन स्थल मावसिनराम, मावलिंगबना और जकरेम घुमाया जाएगा।
8 जुलाई से शुरू होने वाला यह टूर 5 रात और 6 दिनों का होगा। इसमें कुल 10 लोगों की बुकिंग की जाएगी।
टूर के दौरान खाने और नाश्ते का इंतजाम आईआरसीटीसी द्वारा ही किया जाएगा।
सिंगल राइडर के लिए टूर की कीमत 35,165 रुपए और दो लोगों के लिए 62,380 रुपए है।
बेंगलुरू से गुवाहाटी की यात्रा इंडिगो की फ्लाइट से होगी।
इस पैकेज में एयर टिकट्स, दर्शनीय स्थलों की सैर, रॉयल एनफील्ड बाइक आईआरसीटीसी द्वारा ही उपलब्ध करवाई जाएगी। बाइक में फ्यूल डलवाकर दिया जाएगा।
आप आईआरसीटीसी टूरिज्म की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग करवा सकते हैं।