अगर आप नए साल पर जम्मू कश्मीर की यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो IRCTC का माता वैष्णों देवी की यात्रा के साथ जन्नत ए कश्मीर की सैर कराने का पैकेज आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है।
इस पैकेज के तहत आपको गुलमार्ग, जम्मू, कटरा, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर की यात्रा कराई जायेगी। इस टूर पैकेज की शुरुआत जम्मू से होगी। सात रात और 8 दिनों के इस पैकेज की शुरुआत 12 दिसंबर से शुरू हो रही है।
इस पूरे पैकेज के लिए आपको प्रति व्यक्ति 17,850 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अगर दो व्यक्ति एक साथ हैं तो इसकी कीमत 17,720 और 3 लोगों में इसकी कीमत प्रति व्यक्ति 14,760 रुपये होगी।
यात्रियों को अपने साथ पोस्टपेड सिम कैरी करना जरूरी होगा। इस टूर पैकेज में यात्रियों को थ्री स्टार होटल में रुकने की सुविधा दी जा रही है, जिसमें ब्रेकफास्ट और डिनर भी शामिल है। होटल से साइट सीइंग के लिए जाते समय एयर कंडीशनर व्हीकल की सुविधा भी दी जायेगी। टूर पैकेज में ड्राइवर कम गाइड सर्विस शामिल है। यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंश भी दिया जाएगा।
इस पैकेज में रेल और हवाई यात्रा का फेयर, दोपहर का भोजन और कोई भी अतिरिक्त भोजन, उपरोक्त कार्यक्रम से किसी भी तरह का बदलाव की फैसिलिटी नहीं दी जायेगी।