बीहड़ में तो बागी रहते है, डकैत मिलते है पार्लियामेंट में, पान सिंह तोमर फ़िल्म का ये डायलॉग जब इरफान बोलते है, सिटी और तालियों की गरगराहट से सिनेमाघर गूंज उठता है, गंभीर शक्ल और हॉलीवुड स्टाइल वाले इंडियन सुपरस्टार इरफान का शायद ही कोई दीवाना ना हो, बेधड़क और बिंदास अंदाज वाले इरफ़ान अब खामोश हो गए है, और हमेशा के लिये इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, जी हाँ भारतीय सिनेमा ने एक ऐसा अभिनेता खो दिया है जिसके अभिनय की तुलना मे आजतक कोई नहीं हुआ.

शानदार अभिनय और दमदार डायलॉग, लम्बा कद और लुक बिल्कुल हॉलीवुड माफ़िक स्टाईल वाले इरफ़ान खान ने ढ़ेरो फ़िल्म किये है लेक़िन पान सिंह तोमर उनके द्वारा किये गए अभिनय का अलग ही क्रेज है. हर किरदार में जान डाल देने वाले इरफ़ान अब खुद जिंदा नहीं रहे, फ़िल्म जगत ने एक ऐसे अभिनेता को खो दिया जिसके बेबाकी भरी अभिनय का शायद ही कोई तुलना हो.

लम्बे समय से बीमार चल रहे इरफ़ान ने मंगलवार को आख़री सांस ली वो महज़ 54 वर्ष के थे, इरफान लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिसका इलाज वो विदेश में करा रहे थे और हाल ही में मुम्बई लौटे थे, उन्होंने आखरी सांस धीरूभाई कोकिलाबेन अस्पताल में ली, लंबी बीमारी से जूझ रहे इरफान ने अपने शरीर का साथ छोड़ दिया.

Paan Singh Tomar (2012)

इरफ़ान की पिछले महीने ही शानदार फ़िल्म आयी थी, अंग्रेजी मीडियम और यह फ़िल्म उनकी आख़री फ़िल्म हो गयी, इस फ़िल्म में भी उन्होंने ऐसे क़िरदार की निभाया जिसके हाथ अंग्रेजी में तंग थे इस क़िरदार से भी इरफान ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया, इरफान की कमी हमेशा खलेगी इस महान अभिनेता के जाने का ग़म हमेशा दिलो में ताजा रहेगा और इरफान ने जिन किरदारों का अभिनय किया अब वो सारे क़िरदार अमर हो गए है.

मुजफ्फरपुर नाउ पर सबसे पहले न्यूज़ पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बिहार, मुजफ्फरपुर और देशदुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

अभिषेक रंजन, मुजफ्फरपुर में जन्में एक पत्रकार है, इन्होंने अपना स्नातक पत्रकारिता...