मुंबई इंडियंस के ईशान किशन फॉर्म में लौट चुके हैं। हैदराबाद के खिलाफ आखिरी लीग मैच में उन्होंने 16 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। यह मुंबई इंडियंस के लिए किसी भी आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और ईशान किशन के ही नाम था। इन सभी ने इससे पहले 17 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। साथ ही यह आईपीएल के इस सीजन का भी सबसे तेज अर्धशतक है।
Ishan Kishan madness – 104M six against Rashid Khan. pic.twitter.com/rpu9VFs8BL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 8, 2021
मुंबई के लिए आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक
16 गेंद: ईशान किशन vs सनराइजर्स हैदराबाद (2021)
17 गेंद: कीरोन पोलार्ड vs कोलकाता नाइट राइडर्स (2016)
17 गेंद: ईशान किशन vs कोलकाता नाइट राइडर्स (2018)
17 गेंद: हार्दिक पांड्या vs कोलकाता नाइट राइडर्स (2019)
17 गेंद: कीरोन पोलार्ड vs चेन्नई सुपर किंग्स (2021)
https://twitter.com/sandeep_sanmeyo/status/1446490652414341132
ईशान ने हैदराबाद के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली
ईशान ने हैदराबाद के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 32 गेंदों पर 11 चौके और चार छक्के की मदद से 84 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 262.50 का रहा। ईशान को उमरान मलिक ने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। यह ईशान के आईपीएल करियर का नौवां अर्धशतक रहा।
आईपीएल की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी
ईशान की फिफ्टी ओवरऑल आईपीएल की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी है। 16 गेंदों पर पचास रन बनाने वाले वह दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना ने 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 16 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।
8⃣4⃣ Runs
3⃣2⃣ Balls
1⃣1⃣ Fours
4⃣ SixesDO NOT MISS: @ishankishan51 went hammer & tongs and played a sensational knock to set the ball rolling for @mipaltan. ⚡️ ⚡️ #VIVOIPL #SRHvMI
Watch that stroke-filled innings 🎥 👇https://t.co/4GklGaTl5k
— IndianPremierLeague (@IPL) October 8, 2021
राहुल के नाम है सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड
आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड पंजाब के कप्तान केएल राहुल के नाम है। उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंदों पर पचास जड़ा था। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर यूसुफ पठान और सुनील नरेन हैं। दोनों ने 15 गेंदों पर यह कारनामा किया था।
आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी
14 गेंद: केएल राहुल (PBKS) vs दिल्ली कैपिटल्स (2018)
15 गेंद: यूसुफ पठान (KKR) vs सनराइजर्स हैदराबाद (2014)
15 गेंद: सुनील नरेन (KKR) vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2017)
16 गेंद: सुरेश रैना (CSK) vs पंजाब किंग्स (2014)
16 गेंद: ईशान किशन (MI) vs सनराइजर्स हैदराबाद (2021)
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏