भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का महासंग्राम आज (14 अक्टूबर) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ पहले मैच में जीत दर्ज थी. वहीं अफगान‍िस्तान को तो बेहद धाकड़ स्टाइल में मसलकर रख दिया था.

जब पाकिस्तान के ख‍िलाफ टीम इंड‍िया खेलने उतरेगी तो प्लेइंग इलेवन को लेकर एक बार फिर सस्पेंस रहेगा. अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ भारत के प्रदर्शन के बाद न‍िश्च‍ित तौर पर रोहित शर्मा एक बार फ‍िर से प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते हैं.

दरअसल, अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ रोहित एंड कंपनी के कुछ ख‍िलाड़‍ियों का प्रदर्शन वैसा नहीं था, जिसकी उम्मीद उनसे की जा रही थी. गेंदबाजी में मोहम्मद स‍िराज और शार्दुल ठाकुर एकदम फुस्स रहे. वहीं ईशान किशन ने 47 रन जरूर बनाए पर उनकी पारी में कहीं से भी कॉन्फ‍िडेंस नहीं था.

ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ पहले मैच में किशन तो बहुत ही गैर जिम्मेदाराना तरीके से शॉट खेलते हुए स्ल‍िप पर जीरो पर आउट हो गए थे. पहले ही मैच में ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ श्रेयस अय्यर (0) पर आउट हो गए थे. हालांकि, अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ वो रंग में दिखे और 25 रन की पारी खेली थी.

ऐसे में एक बड़ा सवाल फिलहाल शुभमन गिल की वापसी को लेकर फंस रहा है. क्योंकि गिल अगर फ‍िट होने पर मैच खेलते हैं तो वो किसकी जगह आएंगे? शुभमन गिल को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा अपडेट दिया था. रोहित ने कहा था कि गिल 99 प्रतिशत फिट हैं और उनकी उपलब्धता पर मैच के दिन फैसला किया जाएगा.

रोहित शर्मा (0, 131), विराट कोहली (85, 55 नॉट आउट), केएल राहुल (97 नॉट आउट, दूसरे मैच में बल्लेबाजी नहीं ) का पाकिस्तान के ख‍िलाफ खेलना 100% तय है. वहीं ऑलराउंडर के स्पॉट पर हार्द‍िक पंड्या और रवींद्र जडेजा हैं. पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ पहले मैच में 1 विकेट लिया और 11 नॉट आउट रन बनाए.

वहीं जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 3/28 का खतरनाक स्पेल किया. हालांकि अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ उन्होंने 8 ओवर में 38 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इन दोनों का ही खेलना न‍िश्च‍ित है. ऐसे में बल्लेबाजी ऑर्डर में अगर शुभमन गिल की वापसी होती है तो या तो श्रेयस का टिकट कटेगा, अन्यथा ईशान किशन को अपने खास दोस्त शुभमन गिल के लिए कुर्बानी देनी होगी. ऐसे में केएल राहुल विकेट के पीछे ही कीपिंग करते हुए नजर आएंगे.

वहीं शुभमन गिल आईपीएल में गुजरात जायंट्स की ओर खेलते हैं, इस ग्राउंड पर उन्होंने जमकर रन बरसाए हैं. हालांकि डेंगू होने के बाद अब अहमदाबाद में हैं. वहीं उन्होंने प्रैक्ट‍िस भी की है. ऐसे में उनके खेलने की संभावना बन सकती है. ऐसे में रोह‍ित किसे बाहर बैठाएंगे यह देखना रोचक रहेगा.

Source : Aaj Tak

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD