चंद्रमा के अनछुए पहलुओं का पता लगाने के लिए चंद्रयान-2 सोमवार को यहां स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से शान के साथ रवाना हो गया। इसे ‘बाहुबली नाम के सबसे ताकतवर रॉकेट जीएसएलवी-मार्क ।।। के जरिए अपराह्न दो बजकर 43 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया। आज का यह प्रक्षेपण अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की धाक जमाएगा और यह चांद के बारे में दुनिया को नई जानकारी उपलबध कराएगा।
#ISRO has yet again accomplished a mammoth feat. Salute to the team who have spent countless days ensuring the success of #Chandrayaan2 @isro
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 22, 2019
Koi bhi manzil door nahi hoti agar hausle buland ho toh! @isro ne ek baar phir prove kiya hai with the success of #Chandrayaan2 💃🏻💃🏻!!
— vidya balan (@vidya_balan) July 22, 2019
चंद्रयान-2 के रवाना होने के बाद मिशन मंगल की टीम ने भी इसरो को बधाई दी है। बॉलीवुड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और विद्या बालन (Vidya Balan) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्वीट कर ईसरो की पूरी टीम को शुभकामनाएं और बधाई दी हैं।
That’s it ! 👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼 proud moment #Isro #Chandrayan2 https://t.co/a6r0fMJpPw
— taapsee pannu (@taapsee) July 22, 2019
आपको बता दें कि चंद्रयान पर बनी फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नी और कृति कुलहारी ने मुख्य भूमिका निभाई है।