Home BIHAR नीतीश कुमार के मंत्री विजय चौधरी के साले के ठिकाने पर IT...

नीतीश कुमार के मंत्री विजय चौधरी के साले के ठिकाने पर IT और ED की रेड, मचा हड़कंप

1716
0

बिहार में 23 जून को होने वाले विपक्षी बैठक के पहले बेगूसराय में गुरुवार की सुबह आईटी और ईडी की टीम छापेमारी के लिए पहुंची। सीएम नीतीश के करीबी मंत्री विजय चौधरी के साले अजय सिंह के आवास पर आईटी और ईडी की रेड पड़ी है।

जानकारी के मुताबिक अजय सिंह के पटना, दिल्ली, बेगूसराय एवं उड़ीसा सहित कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। अजय सिंह के श्री कृष्ण मोहल्ला स्थित आवास से लेकर मोहल्ले तक का इलाका पुलिस छावनी में बदल गया है। अजय सिंह जदयू अध्यक्ष व मुंगेर सांसद ललन सिंह के भी करीबी बताये जा रहे हैं।

बता दें कि नीतीश सरकार में मंत्री विजय चौधरी के साले अजय सिंह का नाम बेगूसराय के बड़े उद्योगपति में शामिल हैं। अजय सिंह का लोहा फैक्ट्री समेत 12 से अधिक उद्योग धंधे हैं। जदयू के कई बड़े नेताओं के साथ उनकी दोस्ती बताई जाती है।

nps-builders

Previous articleपताही हवाई अड्डा के बाउंड्री की कराई जाएगी मरम्मत
Next articleअबुंवासी मेला आज से, मां कामाख्य के कपाट होंगे बंद, देश और दुनिया से तंत्र साधक पहुंचे असम
All endings are also beginnings...