पटना में आईटी क्षेत्र की डाटा सेंटर कंपनी सीटीआरएलएस अपनी दूसरी इकाई शुरू करेगी। पाटलिपुत्रा इंडस्ट्रियल एरिया में जल्द ही पटना डीसी-2 के भवन का शिलान्यास होगा, जिससे आईटी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि कंपनी द्वारा 400 करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष और लगभग 4000 करोड़ रुपये के अप्रत्यक्ष निवेश की संभावना है। उद्योग विभाग और बियाडा ने इस पर सहमति दे दी है। फिलहाल राजधानी में कंपनी की एक इकाई किराए के भवन में चल रही है। दूसरी इकाई के शिलान्यास से पहले कंपनी के सीनियर मैनेजर अतिशी सप्रू और उपाध्यक्ष रजत ने मंत्री से मुलाकात की।
पाटलिपुत्रा में कंपनी का अपना औद्योगिक भवन होगा। पटना डीसी-2 का भवन एक एकड़ में फैला होगा, जहां करीब 1300 रैक के अंतर्गत 13 एमडब्ल्यू क्षमता के डेटा का संग्रहण किया जा सकेगा। आने वाले समय में सीटीआरएलएस के इस डेटासेंटर से आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनियां भी बिहार में निवेश के लिए प्रोत्साहित होंगी।