दिवाली-छठ को लेकर रेलवे ने फिर पूजा स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई है। पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार से खुलने व गुजरने वाली 10 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। इसमें अधिकांश ट्रेन आनंद विहार, जम्मूतवी, राजस्थान और एलटीटी के लिए दी गयी है। यह ट्रेनें साप्ताहिक होंगी। सोनपुर रेलमंडल के पीआरओ रंजीत कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है।

बताया गया है कि 04060 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन, आनंद विहार से मंगलवार व शुक्रवार को सुबह 1030 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 03.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन से सात से 28 नवंबर के बीच चलेगी। 04059 जयनगर से शाम 05 बजे खुलेगी। इसका परिचालन 08 से 29 नवंबर के बीच हर बुधवार व शनिवार को होगा। पाटलिपुत्र, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी के रास्ते चलेगी।

जयनगर-आनंद विहार साप्ताहिक जयनगर-आनंद विहार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 05557 जयनगर से 21 नवंबर से 05 दिसंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को सुबह 06 बजे खुलेगी। वहीं, 05558 आनंद विहार टर्मिनल से 22 नवंबर से 06 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार की सुबह 07.30 बजे खुलेगी। यह ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर,गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

दरभंगा से दुरई राजस्थान स्पेशल ट्रेन दरभंगा-दुरई पूजा स्पेशल ट्रेन 05537 दरभंगा से 09 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार दोपहर 01.15 बजे खुलेगी। वहीं 05538 दुरई से 10 दिसंबर तक रविवार की रात 1145 बजे खुलेगी। यह सीतामढ़ी, बरगैनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

दरभंगा-आनंद विहार स्पेशल 05527 दरभंगा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 23 नवंबर से 07 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार दोपहर 01.15 बजे दरभंगा से खुलेगी। 05528 ट्रेन आनंद विहार से 24 नवंबर से 08 दिसंबर के बीच शुक्रवार 3.30 खुलेगी। ट्रेन दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, गोरखपुर से चलेगी।

दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 04012 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 07 से 28 नवंबर के बीच नई दिल्ली से मंगलवार व शुक्रवार शाम 07.20 और 04011 ट्रेन 08 से 29 नवंबर के बीच बुधवार व शनिवार शाम दरभंगा से शाम 6 बजे खुलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर, रक्सौल, सीतामढ़ी से दरभंगा जाएगी।

समस्तीपुर- एलटीटी स्पेशल

01043 एलटीटी-समस्तीपुर एसी साप्ताहिक स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 12.15 बजे खुलेगी। वहीं, 01044 स्पेशल समस्तीपुर से 01 दिसंबर तक हर शुक्रवार को रात 11.20 बजे खुलेगी। यह ट्रेन पाटलिपुत्र, हाजीपुर व मुजफ्फरपुर जंक्शन के रास्ते चलेगी।

आनंद विहार-सहरसा स्पेशल

01662 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल आनंद विहार से 27 नवंबर तक हर सोमवार सुबह 11.10 बजे खुलेगी। वहीं, 01661 स्पेशल सहरसा से प्रत्येक मंगलवार दोपहर 02.30 बजे खुलेगी। यह ट्रेन सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया के रास्ते चलेगी।

आनंद विहार-जोगबनी के बीच चलेगी पूजा स्पेशल

04010 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल ट्रेन 07 से 28 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार से रात 11.45 बजे खुलेगी। 04009 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल 09 से 30 नवंबर के बीच प्रत्येक गुरुवार को जोगबनी से 09 बजे खुलेगी। यह ट्रेन हाजीपुर से शाहपुर पटोरी के रास्ते बरौनी, कटिहार होते जोगबनी जाएगी।

Source : Hindustan

आपका एक क्लिक यूट्यूब पर भी हौसला अफजाई करेगातो आज ही सब्सक्राइब करें – https://bit.ly/3Zzcr9s

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD