इंटर के समकक्ष मान्यता देने के लिए आईटीआई अभ्यर्थियों की परीक्षा आगामी 15 मई को होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा के शिड्यूल के साथ ही एडमिट कार्ड में सुधार के लिए समय जारी कर दिया है।
इस परीक्षा में आईटीआई की ट्रेनिंग प्राप्त किए हुए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ ही आईटीआई में प्रथम वर्ष उत्तीर्ण तथा द्वितीय वर्ष में पढ़ रहे अभ्यर्थियों को भी शमिल होने का मौका मिला है। समिति की वेबसाइट पर डमी एडमिट कार्ड 20 अप्रैल को अपलोड किया जाएगा जो 24 अप्रैल तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधान डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर हस्ताक्षर के साथ परीक्षार्थियों को 20 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच उपलब्ध कराएंगे। डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि है तो छात्र संस्थान के प्रधान के माध्यम से 20 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच ऑनलाइन सुधार कराएंगे। मूल एडमिट कार्ड पांच मई को अपलोड किया जाएगा।
Input : Hindustan