बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के निर्देशानुसार 18 जून रविवार को आईटीआई सीएटी परीक्षा 2023 मुजफ्फरपुर जिले के केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। इसको लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में अपर समाहर्ता राजस्व और आपदा ने केन्द्राधीक्षकों और दंडाधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिये हैं।
सुबह 11 बजे से होने वाली परीक्षा को लेकर 10.30 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। परीक्षा 1.15 बजे तक चलेगी। वहीं परीक्षा खत्म होने से पहले परीक्षार्थियों को हॉल से बाहर निकलने की अनुमति नहीं रहेगी। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा वाईटनर, इरेजर और ब्लेड ले जाने की अनुमति नहीं है।
जबकि वीडियोग्राफी के स्थान पर बायोमेट्रिक आईडेंटिफिकेशन जिसमें परीक्षार्थियों के अंगूठे का निशान, ओएमआर सीट के बार कोड तथा फोटो कैप्चर की व्यवस्था की रहेगी। वहीं नकलमुक्त परीक्षा को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष पीआईआर में कार्यरत रहेगा। परीक्षा केंद्रों के लिए 12 पेट्रोलिंग दंडाधिकारी, 48 स्टैटिक, पर्यवेक्षक और 5 उड़नदस्ता प्रतिनियुक्त की गई है। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों के बाहर धारा 144 लागू रहेगी।