जम्मू. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) प्रशासन ने सोमवार को हि/जबुल मु/जाहिदीन के आ/तंकियों के साथ पकड़े गए नि/लंबित पुलिस ऑफिसर दविंदर सिंह (DSP Davinder Singh) पर शि/कंजा कसता जा रहा है.

खबर है एनआईए पूछताछ के लिए दविंदर को अब दिल्ली ला सकती है, वहीं इस बीच दविंदर सिंह को मिला डीजीपी का प्रशस्ति पदक और प्रशस्ति पत्र जब्त कर लिया. सिंह को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इससे पांच दिन पहले निलंबित अधिकारी से शेर-ए-कश्मीर पुलिस मेडल भी ले लिया गया था.

21 साल पहले दिया था सर्टिफिकेट

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह की ओर से पदक जब्त करने का आदेश जारी हुआ है. डीजीपी का प्रशस्ति पदक और सर्टिफिकेट दविंदर सिंह को 31 दिसंबर, 1998 को दिया गया था. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 15 जनवरी को सिंह से शेर-ए-कश्मीर पुलिस पदक भी जब्त कर लिया था. बहादुरी के लिए सिंह को यह मेडल 2018 में दिया गया था.

आतंकी के साथ हुआ था गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने सिंह को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के मीर बाजार में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों नवीद बाबा और अल्ताफ के साथ गिरफ्तार किया था. इसके अलावा एक वकील भी उनके साथ था जो आतंकी संगठनों के लिए काम कर रहा था.

बांग्लादेश गया था दविंदर

ये भी पता चला है कि दविंदर पिछले साल तीन बार बांग्लादेश गया था, जबकि उसके साथ पकड़ा गया आतंकी वकील इरफान अहमद मीर पांच बार पाकिस्तान जा चुका है. दविंदर की बेटी बांग्लादेश में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. जांच में ये भी बात सामने आई है कि उसकी दोनों बेटियों का खर्चा भी आईएसआई ही उठा रही है

Input : News18

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD