जमशेदपुर. 8 साल की बच्‍ची के लिए नरेंद्र हेते किसी फरिश्‍ते से कम नहीं हैं. दरअसल लॉकडाउन के दौरान जमशेदपुर में आम बेच रही एक बच्‍ची की मदद करने के लिए नरेंद्र हेते ने उससे 12 आम 1 लाख बीस हजार रुपये के खरीदे हैं. इन पैसों से बच्‍ची ने पढ़ाई करने के लिए एक फोन खरीदा है, जिससे वह ऑनलाइन पढ़ाई कर सके. बच्‍ची ने बताया था कि कोरोना के दौरान उसका स्‍कूल बंद हो गया था और अब केवल ऑलाइन ही पढ़ाई चल रही है, लेकिन उसके पास फोन न होने के कारण वह पढ़ाई नहीं कर पा रही है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस स्‍टोरी को देखने के बाद वैल्युएबल एडुटेंमेंट कंपनी के वाइस चेयरमैन नरेंद्र हेते तुलसी कुमारी की मदद को आगे आए. कंपनी के डायरेक्‍टर और उनके बेटे अमेया हेते ने तुलसी की मदद की. अमेया हेते ने तुलसी से 12 आम खरीदे और एक आम की कीमत दस हजार रुपये लगाई. इसके हिसाब से उन्होंने तुलसी को 1.20 लाख रुपये का भुगतान किया.

 jharhand news, jamshedpur news, exclusive news, mango, one mango for 10thousand, tulsi, lockdown

तुलसी को एक मोबाइल फोन और दो साल का इंटरनेट भी मुहैया करवाया गया जिससे वह ऑनलाइन पढ़ाई कर सके और उसे कोई परेशानी न आए. इस दौरान नरेंद्र हेटे और उनके पुत्र अमेया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब तुलसी अपनी पढ़ाई फिर शुरू कर सकेगी.

तुलसी कुमारी

तुलसी पिता ने भी जताया आभार

इस मदद के बाद तुलसी के पिता श्रीमाल कुमार ने कहा कि नरेंद्र इस खराब समय में उनके लिए भगवान का रूप बन कर सामने आए हैं और अब उनकी बेटी आगे पढ़ सकेगी. तुलसी की मां पद्मनी देवी ने इस मौके पर नरेंद्र हेटेक का शुक्रिया किया. वहीं तुलसी अब इससे बहुत खुश है और वह अपनी आगे की पढ़ाई कर सकेगी. उसने का कि अब उसे आम नहीं बेचने होंगे. साथ ही उसने कहा कि उसके आम इतने मीठे होंगे कि उसकी जिंदगी बदल जाएगी पता नहीं था.

Source : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *