नए परिवहन नियम पर सख्त जमुई के जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार ने शुक्रवार को नियम तोड़ने वालों को कानून तोड़ने का कड़ा सबक सिखाया है. कारवाई ऐसी हुई कि नियम को हल्के में लेकर या अपने रसूख दिखा कर कानून को ठेंगा दिखाने की मंशा लिए कई रसूखदार भी इसकी जद में आ गए. उनसे जुर्माना तो वसूला ही गया किरकिरी हुई सो अलग.
सरकार द्वारा नए परिवहन नियम को लागू करने का असर शुक्रवार को जमुई में देखने को मिला. समाहरणालय के बाहर परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार ने कई सरकारी पदाधिकारियों को भी फाइन किया. पदाधिकारी बगैर सीट बेल्ट के वाहन पर बैठे हुए थे. एसडीपीओ रामपुकार सिंह समेत कई सीओ, बीडीओ की सरकारी गाड़ी से फाइन वसूला गया. कार्रवाई की जद में एक मिडिया कर्मी भी हेलमेट नहीं लगाए जाने के कारण आए और उन्हें भी फाइन देना पड़ा.
समाहरणालय के सामने जांच के दौरान परिवहन पदाधिकारी ने करीब 45 हजार फाइन के रूप में वसूला. बाद में स्टेडियम के सामने जांच अभियान शुरू किया गया. नियम तोड़ने पर पदाधिकारियों को भी फाइन किए जाने के बाद लोगों में इस बात की चर्चा जोर पर है कि अब नियम कानून का पालन करना होगा. नहीं तो चाहे कोई भी हो उस नए परिवहन नियम के कानून तोड़ने पर फाइन देना होगा.
शुक्रवार को आगे की सीट पर बैठने वालों द्वारा बेल्ट नहीं लगाए जाने का जुर्माना जिन वाहनों पर किया गया. उनमें एसडीपीओ राम पुकार सिंह, झाझा के नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी रामशरण तिवारी, सोनो के अंचल अधिकारी, लक्ष्मीपुर के अंचल अधिकारी के अलावा शिक्षा एवं बिजली विभाग के एक-एक अधिकारी का वाहन शामिल है.
Input : Live Cities